Top Newsभारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
Bollywood KesariHoroscopeSarkari YojanaHealth & LifestyletravelViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आखिर क्यों मुंह छिपाकर ऐसे निकले शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, सोशल मीडिया पर हुए ट्रॉल्लिंग के शिकार

बॉलीवुड की हिट जोड़ी में से एक कही जाने वाली शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर पब्लिक प्‍लेस पर अपना मुंह छिपाते नजर आए। जिसको लेकर अब चर्चाए एक बार फिर से काफी तेज हो गयी हैं।

03:48 PM Aug 05, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड की हिट जोड़ी में से एक कही जाने वाली शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर पब्लिक प्‍लेस पर अपना मुंह छिपाते नजर आए। जिसको लेकर अब चर्चाए एक बार फिर से काफी तेज हो गयी हैं।

बॉलीवुड की हिट जोड़ी में से एक कही जाने वाली शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल एडल्‍ट फिल्‍में बनाने के आरोप में जेल की सजा काट चुके शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर पब्लिक प्‍लेस पर अपना मुंह छिपाते नजर आए। जिसको लेकर अब चर्चाए एक बार फिर से काफी तेज हो गयी हैं। वही अब राज कुंद्रा के अजीबो-गरीब फेस शील्‍ड पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।  जिससे सुनने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।  
Advertisement
दरअसल, शिल्‍पा का अपने पति के साथ एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आप राज को उस अजीबो-गरीब फेस शील्‍ड में देख सकते हैं। दोनों किसी रेस्‍टोरेंट के बाहर नजर आ रहे हैं। वही  राज जैसे ही कार से बाहर निकलते हैं, उन्‍हें देख कर पैपराजी उन्‍हें कैमरे में कैद करने के लिए पीछे पड़ जाते हैं।  हालांकि कई बार कहने के बावजूद भी वह अपना फेस शील्‍ड नहीं हटाते हैं और वेन्‍यू पर चले जाते हैं।  वही इस दौरान राज को ब्‍लैक पैंट के साथ मैचिंग शर्ट और ब्‍लैक लेदर जैकेट में देखा जा सकता है और उनका फेस शील्‍ड भी ब्‍लैक कलर का ही था। 

वही इस दौरान शिल्पा शेट्टी को भी स्पॉट किया गया। जहां एक्ट्रेस ब्लू कलर की वन पीस में भी कहर बरसा रही थी। और पैपराजी के कहने पे खूब पोज़ देती हुई भी नजर आए थी। वहीं राज के साथ पोज देने की बात पर शिल्‍पा ने हंसते हुए कहा, ‘’सर गैलो’’.  वही अब राज कुंद्रा के इस हरकत पर सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे। औरराज की खूब टांग खिचाई कर रहे हैं।  
अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं और राज को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।  
एक यूजर ने लिखा है, ‘’मुंह काला करके घूमना कोई इनसे सीखे। ये यूथ को क्‍या सीखा रहे हैं.’’ वहीं एक अन्‍य ट्रोल करने वाले ने लिखा है, ‘’क्‍या जिंदगी हो गई है.’’ एक ने यहां तक कहा है, ‘’अब क्‍या ये पूरी उमर ऐसे ही मुंह छिपाएंगे.’’ कुछ तो ‘वेल्डिंग वाले भइया’ बुला रहे हैं। 
Advertisement
Next Article