मां बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने लिया आलिया और कैटरीना की फिल्म 'जी ले जरा' से बाहर होने का फैसला?
एक शानदार बेटी और लविंग वाइफ बनने के बाद ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अब मां बन गई हैं। हर कोई कपल को जिदंगी की नई और खूबसूरत शुरुआत के लिए बधाइयां दे रहा है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका के बेबी की खबर जानने के बाद फिल्म ‘जी ले जरा’ के मेकर्स टेंशन में आ गए हैं और इसकी वजह भी खास है।
दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने ‘जी ले जरा’ को अपने निजी कारणों की वजह से छोड़ा तो मेकर्स इस फिल्म में किसी भी तरह की देरी नहीं करना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा फिलहाल अपना पूरा फोकस बेटी पर लगाना चाहती हैं। वह न्यू बॉर्न बेबी को पूरा समय देना चाहती हैं। हालांकि इस तरह की खबरों पर फिलहाल मेकर्स की ओर से किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है।
बता दें प्रियंका चोपड़ा ने ‘जी ले जरा’ का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। साथ ही आलिया-कैटरीना के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी। ये एक रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म होगी। फरहान अख्तर इस फिल्म में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को एक साथ लेकर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी। फरहान अख्तर दोस्ती को लेकर इससे पहले भी ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘दिल चाहता है’ जैसी कई शानदार फिल्में पहले भी बना चुके हैं।