टीम इंडिया से ड्राप होने के बाद अब इस दिन होगी मोहम्मद सिराज की वापसी
टीम इंडिया में नहीं चुने गए सिराज, रणजी ट्रॉफी में दिखा सकते हैं जलवा
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया, जिससे कई फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरानी हुई। हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि सिराज रणजी ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आ सकते हैं। लेकिन वह हैदराबाद के अगले मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि बीसीसीआई उनका वर्कलोड मैनेजमेंट कर रहा है।
क्या सिराज रणजी ट्रॉफी खेलेंगे?
मोहम्मद सिराज 23 जनवरी को होने वाले हैदराबाद बनाम हिमाचल प्रदेश मैच में शायद नहीं खेलेंगे। इसकी वजह उनका वर्कलोड मैनेजमेंट है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिराज अगले हफ्ते विदर्भ के खिलाफ होने वाले अंतिम ग्रुप मैच में हैदराबाद की टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के एक अधिकारी ने बताया, “सिराज के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें पहले मैच में आराम दिया गया है। लेकिन विदर्भ के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में उनके खेलने की संभावना है।”
हैदराबाद की टीम की स्थिति
रणजी ट्रॉफी 2025 में हैदराबाद की टीम ग्रुप बी में छठे स्थान पर है। अब तक खेले गए पांच मैचों में टीम ने सिर्फ एक जीत दर्ज की है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में टीम के लिए सिराज जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज की वापसी बहुत अहम हो सकती है।
ICC Champions Trophy टीम से बाहर क्यों हुए सिराज?
मोहम्मद सिराज को वनडे क्रिकेट में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है। 2023 में उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 47 विकेट लिए, जिनमें से 14 विकेट उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के 11 मैचों में चटकाए थे। 2022 से अब तक सिराज 71 वनडे विकेट ले चुके हैं, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज से ज्यादा हैं।
फिर भी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में उन्हें जगह नहीं मिली। कप्तान रोहित शर्मा ने इस फैसले पर कहा, “हमने टीम में ऐसे गेंदबाजों को चुना है जो तीनों फेज (नई गेंद, मिडिल ओवर्स और डेथ ओवर्स) में प्रभावी गेंदबाजी कर सकें। बुमराह की स्थिति अनिश्चित थी, इसलिए हमने अर्शदीप को चुना, जो डेथ ओवरों में बेहतर विकल्प हो सकते हैं। शमी नई गेंद से शानदार हैं, लेकिन सिराज नई गेंद के बिना उतने प्रभावी नहीं दिखते। इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।”
आगे क्या?
चैंपियंस ट्रॉफी में चयन न होने के बावजूद सिराज के पास खुद को साबित करने के कई मौके होंगे। अगर वह रणजी ट्रॉफी में खेलते हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, तो आगे आने वाली द्विपक्षीय सीरीज या आईपीएल 2025 में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सिराज अपने अगले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करते हैं।