For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Darlings फेम Vijay Varma के बाद सुजॉय घोष की Lust Stories 2 में हुई इस साउथ एक्ट्रेस की एंट्री

नेटफिलिक्स की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज -2’ पर बहुत तेजी से काम फाइनल किया जा रहा है। बताया जा रहा कि इस बार इस सीरीज में डायरेक्टर सुजॉय घोष एक नई कहानी के साथ आ रहे हैं, डार्लिंग्स फेम विजय वर्मा को कास्ट किया गया था। वहीं अब लीड एक्ट्रेस के लिए तमन्ना भाटिया को चुना है।

12:15 PM Aug 24, 2022 IST | Desk Team

नेटफिलिक्स की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज -2’ पर बहुत तेजी से काम फाइनल किया जा रहा है। बताया जा रहा कि इस बार इस सीरीज में डायरेक्टर सुजॉय घोष एक नई कहानी के साथ आ रहे हैं, डार्लिंग्स फेम विजय वर्मा को कास्ट किया गया था। वहीं अब लीड एक्ट्रेस के लिए तमन्ना भाटिया को चुना है।

darlings फेम vijay varma के बाद सुजॉय घोष की lust stories 2 में हुई इस साउथ एक्ट्रेस की एंट्री

नेटफिलिक्स की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’
 साल 2018 में आया
था। इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब ‘लस्ट स्टोरीज’ की सफलता के बाद एंथोलॉजी सीरीज के दूसरे पार्ट का काम चल रहा है, बताया जा
रहा कि एंथोलॉजी फिल्म में डायरेक्टर सुजॉय घोष एक नई कहानी के साथ आ रहे हैं।

इस कहानी के लीड एक्टर के तौर पर आलिया भट्ट स्टारर डार्लिंग्स एक्टर विजय
वर्मा को कास्ट किया है। वहीं अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम को लेकर नया अपडेट
सामने आया है। इस कहानी के लिए सुजॉय घोष ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को चुना है।
अगर ये खबरें सच साबित होती हैं तो, ये पहली बार होगा जब किसी शो में विजय के साथ तमन्ना दिखाई देंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की
शूटिंग तमन्ना अगले महीने से शुरू करेंगी और उनके साथ विजय वर्मा भी शामिल होंगे।
खबरें है कि कुछ समय पहले बाहुबली अभिनेत्री को सुजॉय घोष के ऑफिस में देखा गया
था। ऐसा पहली बार है जब तमन्ना भाटिया और सुजॉय घोष एक साथ काम कर रहे हैं।

इसस पहले तमन्ना और सुजॉय ने कभी साथ काम नहीं किया है। हालांकि, विजय और सुजॉय पहले ही द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स में साथ काम कर चुके हैं, इस सीरीज में विजय वर्मा के अलावा करीना कपूर खान और जयदीप अहलावत अहम किरदार
में हैं। बता दें कि इस वेब सीरीज से करीना कपूर अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं।

'Lust Stories 2' will see Neena Gupta alongside Mrunal Thakur and Angad

सुजॉय घोष के अलावा लस्ट स्टोरीज 2में निर्देशक आर बाल्की, अमित रवींद्रनाथ शर्मा और कोंकणा सेनशर्मा की शॉर्ट
फिल्में भी होंगी। वहीं आर बाल्की ने अपने सेगमेंट के लिए अभिनेता अंगद बेदी, अभिनेत्री
मृणाल ठाकुर और नीना गुप्ता को चुना गया है। इन तीनों एक्टर्स ने अपनी हिस्से की
शूटिंग भी खत्म कर दी है।

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×