For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hanu-Man के बाद Teja Sajja एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार, ‘Mirai’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा

Teja Sajja की नई फिल्म ‘Mirai’ की रिलीज डेट का हुआ खुलासा

04:22 AM Feb 23, 2025 IST | Anjali Dahiya

Teja Sajja की नई फिल्म ‘Mirai’ की रिलीज डेट का हुआ खुलासा

hanu man के बाद teja sajja एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार  ‘mirai’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा

योद्धा के अवतार में नजर आएंगे तेजा सज्जा

इसमें तेजा सज्जा एक निडर योद्धा की भूमिका में हैं, जिसे ‘सिक्रेट 9’ की रक्षा करने का काम सौंपा गया है. फिल्म सम्राट अशोक और उनके ‘सीक्रेट 9’ की काल्पनिक कहानी पर आधारित है. निर्माताओं ने हाल ही में ‘मिराई’ के टीजर को रिलीज किया था, जिसमें तेजा सज्जा एक योद्धा के अवतार में नजर आए थे.

वहीं, अभिनेता मांचू मनोज का किरदार रहस्य में डूबा नजर आया था, जबरदस्त एक्शन सीन से भरे टीजर को देखकर दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ‘मिराई’ में संगीत गौरा ने दिया है. फिल्म में तेजा सज्जा, मनोज मांचू के साथ अभिनेत्री रितिका नायक अहम भूमिका में हैं. जापानी फॉन्ट में डिजाइन किए फिल्म के ‘टाइटल लोगो’ को लॉन्च किया गया था.वहीं, फर्स्ट लुक पोस्टर में तेजा सज्जा को एक सुपर योद्धा के रूप में दिखाई गया है, जो अपने हाथ में यो (स्टाफ स्टिक) लिए हुए हैं और एक फूटते हुए ज्वालामुखी के ऊपर खड़े हैं.

Advertisement

दुनिया भर में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म ‘जय हनुमान’ के अभिनेता तेजा सज्जा की अपकमिंग मूवी ‘मिराई’ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। निर्माताओं ने रिलीज की तारीख से पर्दा उठा दिया है। पीपल मीडिया फैक्ट्री ने एक्शन-थ्रिलर ड्रामा ‘मिराई’ की दुनिया भर में रिलीज की घोषणा की है। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

तेजा सज्जा की ‘मिराई’ कब हो रही रिलीज?

पीपल मीडिया फैक्ट्री ने एक्शन-थ्रिलर ड्रामा ‘मिराई’ की दुनिया भर में रिलीज की घोषणा की है. निर्माताओं ने बताया कि फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘मिराई’ के निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी हैं और निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने किया है, हाई-ऑक्टेन एक्शन, पौराणिक कहानी कहने और आधुनिक दृश्यों के साथ ‘मिराई’ भारतीय सिनेमा जगत को एक अलग अनुभव देने के लिए तैयार है.

View this post on Instagram

A post shared by Hanu⭐️Man (@tejasajja123)

कई भाषाओं में रिलीज होगी मिराई

तेजा ने अपने किरदार को मजबूती देने के लिए कर्रा सामू और अन्य प्रकार की लड़ाई में ट्रेनिंग भी ली है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कार्तिक गट्टमनेनी ने और बैकग्राउंड स्कोर गौरा ने तैयार किया है. कार्तिक ने मणिबाबू करणम के साथ पटकथा लिखी है. फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है. ‘मिराई’ हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी और चीनी भाषाओं में रिलीज होगी.

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×