For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत के बाद श्रीलंका ने भी खिलाड़ियों के नाम का किया ऐलान, हसरंगा टी20 टीम के होंगे उपकप्तान

3 जनवरी से श्रीलंका भारत के दौरे पर आ रही है जहां दोनों देश के बीच पहले 3 टी20 मैचों का सीरीज और फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम ने दोनों ही सीरीज के लिए पहले ही अपनी टीम के खिलाड़ियों का नाम ऐलान कर दिया हैं।

01:26 PM Dec 29, 2022 IST | Desk Team

3 जनवरी से श्रीलंका भारत के दौरे पर आ रही है जहां दोनों देश के बीच पहले 3 टी20 मैचों का सीरीज और फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम ने दोनों ही सीरीज के लिए पहले ही अपनी टीम के खिलाड़ियों का नाम ऐलान कर दिया हैं।

भारत के बाद श्रीलंका ने भी खिलाड़ियों के नाम का किया ऐलान  हसरंगा टी20 टीम के होंगे उपकप्तान
3 जनवरी से श्रीलंका भारत के दौरे पर आ रही है जहां दोनों देश के बीच पहले 3 टी20 मैचों का सीरीज और फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम ने दोनों ही सीरीज के लिए पहले ही अपनी टीम के खिलाड़ियों का नाम ऐलान कर दिया हैं। वहीं अब श्रीलंका भी अपनी टीम के खिलाड़ियों के नाम को ऐलान कर भारत दौरे के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। श्रीलंका की टीम को देख कर ऐसा लग रहा है कि इस टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल करने पर ज्यादा ध्यान दिया गया है जोकि कुछ दिन पहले हुए लंका प्रीमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन किया था।
Advertisement
सबसे पहले आपको बता दें कि श्रीलंका के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक दिनेश चांदीमल को टीम से बाहर कर दिया गया हैं। उन्होंने बीते सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाया था। हालांकि चांदीमल ने लंका प्रीमियर लीग में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था और उसी की वजह से उनकी टीम फाइनल में भी अपनी जगह बना पाई थी। इस खिलाड़ी ने 126.99 की स्ट्राइक रेट और 31.88 की औसत से कुल 287 रन बनाए थे और लीग में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इसके अलावा चमिका करुणारत्ने को भी टीम में शामिल  किया गया हैं। लंका प्रीमियर लीग में कैच करते वक्त इस खिलाड़ी के दांत टूट गए थे। इसके बाद अविष्का फर्नांडो का नाम आता है, जिसने लंका प्रीमियर लीग में 10 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 339 रन बनाए थे और अपने फॉर्म का प्रमाण दिया था। पिछले साल सिडनी में इस खिलाड़ी को घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद से लगातार ये टीम से बाहर चल रहे थे।
Advertisement
वहीं ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को टी20 टीम का और कुसल मेंडिस को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है। सदीर समरविक्रमा टीम के विकेटकीपर हो सकते है उन्हें भी टीम में शामिल किया गया हैं। इस खिलाड़ी ने भी लंका प्रीमियर लीग में दूसरे सर्वाधिक रन बनाया था और मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। भारत दौरे के लिए कुल 20 खिलाड़ी को श्रीलंका टीम में शामिल किया गया है। तो इस में जो टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज के स्क्वाड में शामिल हैं, उनके नाम हैं- दासुन शनाका, जोकि कप्तान होंगे टीम के, वहीं वानिंदु हसरंगा टी-20 टीम के उप कप्तान और कुसल मेंडिस वनडे टीम के उपकप्तान होंगे, इसके बाद नाम आता है पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चरिथा असालंका, धनंजय डी सिल्वा, अशेन भंडारा, महीश थीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मधुशंका, दुनिथ वेलाल्गे, प्रमोद मधुशन और लाहिरु कुमारा।
इसके अलावा भानुका राजपक्षे और नुवान थुषारा को सिर्फ टी-20 सीरीज में शामिल किया गया हैं। वहीं दूसरी तरफ जेफरी वांडर्से और नुवानिडु फर्नांडो को सिर्फ वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा करना हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×