Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जॉनी डेप से केस हारने के बाद एंबर हर्ड को लगा बड़ा झटका, एक्ट्रेस के हाथ से निकली ये बड़ी फिल्म!

एंबर हर्ड कुछ हफ्तों पहले ही एक्स-हसबैंड जॉनी डेप से मानहानि का केस हार गई हैं। उन्हें मुआवजे के तौर पर 1.5 अरब रुपये चुकाने हैं, जिसको लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। इस बीच उनके हाथ से एक बड़ी फिल्म भी निकल गई है।

05:27 PM Jun 15, 2022 IST | Desk Team

एंबर हर्ड कुछ हफ्तों पहले ही एक्स-हसबैंड जॉनी डेप से मानहानि का केस हार गई हैं। उन्हें मुआवजे के तौर पर 1.5 अरब रुपये चुकाने हैं, जिसको लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। इस बीच उनके हाथ से एक बड़ी फिल्म भी निकल गई है।

जॉनी डेप और एंबर हर्ड का हाई-प्रोफाइल मानहानि केस कोर्ट का फैसला आने के बाद
भी लाइमलाइट में बना हुआ है। काफी लंबे वक्त तक चलने के बाद आखिरकार इस केस में
फैसला आ चुका है और इस केस को जॉनी जीत चुके हैं। केस हारने के बाद अब एंबर को
जॉनी को 1.5 अरब रुपये का मुआवजा देना है, जिसको लेकर काफी दिनों से कई बातें
सामने आ रही हैं। इसी बीच एंबर के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को उनकी सुपरहिट फिल्म एक्वामैन के सीक्वल से
निकाल दिया गया है। जिस मूवी के पहले पार्ट ने एंबर को पॉप्युलैरिटी दिलाई थी।
JustJared.com ने कंफर्म किया है कि एक्वामन एंड द लॉस्ट
किंगडम से एंबर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह अब फिल्म में किसी
और एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा।

हॉलिवुड न्यूज पोर्टल के सूत्रों के मुताबिक, एक्वामन प्रोडक्शन ने कहा
है कि फिल्म से एंबर हर्ड के रोल को पूरी तरह से नहीं काटा गया है। मूवी में अभी
भी उनका छोटा-सा रोल है। इस फिल्म में एक्टर जेसन मोमोआ लीड रोल में हैं। बताया जा
रहा है कि जेसन मोमोआ के साथ अब निकोल किडमैन संग रीशूट करने की तैयारी की जा रही
है।

दूसरी तरफ एंबर हर्ड के प्रवक्ता ने इस खबर को गलत बताया है। उनका कहना है कि
फिल्म से ऐक्ट्रेस के रोल को कट नहीं किया गया है। उन्होंने इन अफवाहों को गलत और
इनसेंसेटिव बताते हुए नकार दिया। हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है उसका पता
जल्द ही चल जाएंगा। फिलहाल तो एक्ट्रेस के फैंस चैन की सांस ले सकते है।

बता दें कि जॉनी और एंबर ने सालों तक डेट करने के बाद साल 2015 में शादी की
थी। हालांकि
, एक साल बाद ही इनके रिश्ते में खटास आ गई। एंबर
ने जॉनी पर पहले भी घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था
, जिसके बाद साल 2017 में
दोनों ने तलाक ले लिया था।

 

 

 

 

 

Advertisement
Next Article