For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नांदेड़ के बाद छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में भी मौत का सिलसिला, 24 घंटे में 18 लोगों ने गवाई जान

06:22 PM Oct 03, 2023 IST | Prateek Mishra
नांदेड़ के बाद छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में भी मौत का सिलसिला  24 घंटे में 18 लोगों ने गवाई जान

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) से एक बड़ी खबर सामने आई है। नादेड़ के बाद यहां के अस्पताल में मंगलवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के भीतर कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, इससे पहले मराठवाड़ा के ही नांदेड़ स्थित डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 30 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच 24 घंटे में 24 मौत दर्ज की गई थीं और इसके बाद एक से दो अक्टूबर के बीच सात अन्य मौत दर्ज की गईं जिससे 48 घंटे में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई थी।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, ‘‘छत्रपति संभाजीनगर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दो अक्टूबर को सुबह आठ बजे से तीन अक्टूबर सुबह आठ बजे के बीच 18 मौत दर्ज की गईं।'' उन्होंने कहा कि जीएमसीएच में दर्ज 18 लोगों की मौतों में से चार लोगों को अस्पताल में मृत लाया गया था। चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, ‘‘जान गंवाने वाले 18 लोगों में से दो मरीजों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, जबकि दो अन्य निमोनिया से पीड़ित थे।

जान गंवाने वाले अन्य तीन मरीज गुर्दे के निष्क्रिय होने और एक अन्य मरीज यकृत निष्क्रिय होने की समस्या से पीड़ित था। यकृत और गुर्दा निष्क्रिय होने से एक अन्य मरीज की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना, जहरीले पदार्थ और अपेंडिक्स फटने के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है।'' अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में समय पूर्व जन्मे दो बच्चों की इलाज के छठे दिन (दो से तीन अक्टूबर के बीच) मौत हो गई।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prateek Mishra

View all posts

Advertisement
×