Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान के बाद तुर्की की हेंकड़ी निकालेगा भारत, ट्रेडर ने किया सेब और संगमरमर का बॉयकॉट

भारत का तुर्की पर आर्थिक प्रहार, सेब और संगमरमर का बॉयकॉट

01:46 AM May 14, 2025 IST | Neha Singh

भारत का तुर्की पर आर्थिक प्रहार, सेब और संगमरमर का बॉयकॉट

भारत ने पाकिस्तान के समर्थन में तुर्की के रुख के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। भारतीय व्यापारियों ने तुर्की से संगमरमर और सेब का आयात बंद कर दिया है। उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स एसोसिएशन ने तुर्की के संगमरमर पर प्रतिबंध की मांग की है। यह कदम आतंकवाद के समर्थन के विरोध में उठाया गया है, जिससे तुर्की को आर्थिक झटका लगेगा।

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान से पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। भारत ने पाकिस्तान की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के लिए उसके साथ सारे व्यापार बंद कर दिए हैं। भारत पाकिस्तान तनाव में पाकिस्तान के पक्षकारों का चेहरा भी साफ दिखने लगा। हम बात कर रहे हैं तु्र्की की। पाकिस्तान ने तुर्की के हथियारों का भी इस्तेमाल किया और तुर्की ने पाकिस्तान को समर्थन दिया, इसलिए अब भारत ने तुर्की को भी बॉयकॉट करने का प्लान बना लिया है। ‘Boycott Turkey’ का हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इतना ही नहीं भारत के व्यापारियों ने भी तर्कुी से साथ व्यापार न करने का फैसला लिया है।

तुर्की के साथ नहीं होगा संगमरमर का व्यापाऱ

रिपोर्ट के मु्ताबिक, तुर्की को सबसे बड़ा झटका भारत के संगमरमर हब उदयपुर से लगा है। जहां उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स एसोसिएशन ने भारत के सबसे बड़े संगमरमर सप्लायर तुर्की से आयात पर पूरी तरह रोक लगाने की मागं की है। एसोसियेशन के अध्यक्ष कपिल सुराना ने बताया कि उनके संगठन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर तुर्की मार्बल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। यह कदम ऑपरेशन सिंदूर के बाद चलाया गया है, क्योंकि हाल की झड़पों में पाकिस्तान द्वारा तुर्की के अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया था।

Advertisement

तुर्की के सेब का भी बहिष्कार

इतना ही नहीं, भारतीय व्यापारी तुर्की से आने वाले तुर्की सेबों का भी बहिष्कार कर रहे हैं। तुर्की के सेब बाजार से गायब हो गए हैं। इसकी जगह भारत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ईरान, न्यूजीलैंड और वाशिंगटन के सेबों को प्राथमिकता दे रहा है। आतंकवाद का समर्थन करने के कारण भारतीय तुर्की से काफी नाराज हैं। देशभर में तुर्की के बहिष्कार की बात हो रही है। इक्सिगो और ईजी माई ट्रिप जैसे कई प्लेटफॉर्म तुर्की की उड़ानें और होटल बुकिंग निलंबित कर रहे हैं।

तुर्की को भारत का संदेश

भारतीय व्यापारियों ने विरोध जताते हुए तुर्की के साथ किसी भी तरह का कारोबार करने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान का हमेशा समर्थन करने वाले तुर्की को लेकर भारतीय व्यापारियों का कहना है कि यह एक रणनीतिक संदेश है कि भारत अपने विरोधियों को हर स्तर पर जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

पाकिस्तान की दरियादिली फिर से बनाएंगे आतंकी ठिकाने, जिन्हें भारत ने किया था तबाह

Advertisement
Next Article