PM मोदी की कोरोना वायरस पर अपील के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के साथ लोगों को दिया ये खास संदेश, देखें वीडियो
पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए बीते गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधन करते हुए आग्रह किया कि वह इस जानलेवा वायरस
12:11 PM Mar 20, 2020 IST | Desk Team
पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए बीते गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधन करते हुए आग्रह किया कि वह इस जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए अपने आपको घर में ही रहकर सुरक्षित रखें।
पीएम मोदी के संबोधन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के लिए सारे भारतीयों से अपील कि वह 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करें। बता दें कि पूरी दुनिया में अब तक 9000 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गई है और 2,00,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।
कोरोना वायरस से अब तक भारत में पांच लोगों की जान चली गई है। इसमें से एक इटली का नागरिक था। भारत में अब तक 200 लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं 20 लोग इसमें नेगेटिव हो गए हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लोगों से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया और अपील की रविवार को सभी लोग अपने घरों को छोड़कर सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक न निकलें तभी घरों से निकलें जब कोई आवश्यक काम हो।
Advertisement
बता दें कि विराट कोहली ने शुक्रवार को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भारतीयों के लिए एक संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह इस माहामारी से बचने के लिए अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें।
Advertisement