Saiyaara के बाद अब Aneet Padda OTT पर करेंगी Debut, जानें किस Web Series में आएंगी नजर?
फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) की जबरदस्त सफलता के बाद एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Aneet Padda) अब इंडस्ट्री में एक पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं। अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं अब खबर है कि अनीत बड़े पर्दे के बाद ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। इस सिलसिले में उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कई दिलचस्प बातें सामने आई हैं। चलिए जानते है कि आखिर किस वेब सीरीज में नजर आएगी अनीत पड्डा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनीत पड्डा (Aneet Padda) जल्द ही एक सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज ‘न्याय’ में नजर आएंगी। यह सीरीज एक पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। खास बात यह है कि इस शो में अनीत के साथ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) भी एक अहम भूमिका में दिखाई देंगी।
अनीत का ओटीटी डेब्यू
जब अनीत (Aneet Padda) की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) सुपरहिट साबित हुई, तो यह सवाल उठना लाज़मी था कि वेब सीरीज की ओर वो इतनी जल्दी क्यों बढ़ रही हैं? इस बारे में जानकारी देने वाले सूत्रों ने बताया कि 'न्याय' की शूटिंग उन्होंने ‘सैयारा’ साइन करने से पहले ही पूरी कर ली थी। यानी इस सीरीज पर काम काफी पहले से चल रहा था और अब रिलीज का समय आ गया है।
क्या है सीरीज 'न्याय' की कहानी
सीरीज ‘न्याय’ की कहानी एक 17 साल की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बेहद पॉवरफुल धार्मिक नेता द्वारा यौन शोषण की शिकार होती है। जिसके बाद लकड़ी को न केवल समाज में बदनामी झेलनी पढ़ती है बल्कि परिवार के दबाव का सामना करना पढता है. हालांकि सके बावजूद भी वह कानूनी लड़ाई लड़ने से नहीं डरती और डटी रहती है। अनीत पड्डा (Aneet Padda) इस सीरीज में उसी पीड़िता की भूमिका निभा रही हैं। एक मुश्किल और इमोशनल किरदार को निभाना किसी भी एक्ट्रेस के लिए चल्लेंजिंग होता है, लेकिन अनीत का यह रोल उन्हें एक सीरियस एक्ट्रेस के तौर पर दिखाने में मदद करेगा।
क्या होगा फातिमा का रोल
सीरीज में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) एक पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगी, जो इस केस की जांच करती है। वहीं अर्जुन माथुर एक वकील की भूमिका में दिखेंगे, जो कोर्ट में पीड़िता की पैरवी करता है। इस तरह ‘न्याय’ एक महिला केंद्रित कोर्टरूम ड्रामा होगा, जिसमें सामाजिक सरोकारों और सिस्टम की खामियों को दिखाया जाएगा।
डायरेक्शन और टीम
इस वेब सीरीज का निर्देशन नित्या मेहरा और करण कपाड़िया ने किया है। नित्या इससे पहले फिल्म ‘बार-बार देखो’ जैसे प्रोजेक्ट्स से जुड़ी रही हैं। इसके साथ ही उन्हें गंभीर विषयों इम्पैक्टफुल तरीके से दर्शाने के लिए जाना जाता है। वहीं करण कपाड़िया भी इस प्रोजेक्ट के साथ बतौर निर्देशक पहली बार एक गंभीर मुद्दे को बड़े लेवल पर दर्शाते हुए नज़र आएंगे।
'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा
अनीत (Aneet Padda) की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने 9वें दिन तक लगभग 26.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल नेट कलेक्शन 217.25 करोड़ के पार पहुंच चुका है। यह फिल्म 2025 की उन गिनी-चुनी फिल्मों में शामिल हो गई है, जिसने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की है।
फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
अब जब अनीत पड्डा (Aneet Padda) जैसे टैलेंटेड चेहरे को दर्शक एक नई और गंभीर भूमिका में देखने वाले हैं, तो ज़ाहिर है कि दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। ‘सैयारा’ की सफलता के बाद उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और ‘न्याय’ से भी उन्हें काफी उम्मीदें हैं। कुल मिलाकर, अनीत पड्डा अपनी एक्टिंग से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जगह मजबूत करती जा रही हैं। बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक उनका यह सफर एक इंस्पिरेशन की तरह है, जो साबित करता है कि टैलेंट को कहीं भी पहचान मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav और Karan Kundra ने जीती Laughter Chefs 2 की Trophy, जानें किसके हिस्से आए कितने Stars?