Soha Ali Khan News: सोहा अली खान संग इटली में हुई दिनदहाड़े छेड़छाड़, एक्ट्रेस ने कहा- "उनका क्या मोटिव होता"
Soha Ali Khan News: बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने हाल ही में अपने एक नए इंटरव्यू में कुछ बातें खुलकर बताईं। उन्होंने अपनी इटली छुट्टियों के दौरान हुई एक भयावह घटना को याद किया, जब दिनदहाड़े उन पर फ्लैश चलाया गया था। वह हॉटरफ्लाई यूट्यूब चैनल पर द मेल फेमिनिस्ट पॉडकास्ट में शामिल हुईं, जहाँ उन्होंने इस बारे में पूछा। एक्ट्रेस ने बताया कि एक आदमी ने उन्हें पब्लिक में प्राइवेट पार्ट दिखाए थे और उन्होंने कहा, 'इटली में, हां। जाहिर है, ऐसा अक्सर होता है। लेकिन दिनदहाड़े? हां.. उनका मकसद क्या है? मुझे यह समझ नहीं आ रहा। हम यह समझने के लिए उनके दिमाग में नहीं जाना चाहते।'
Soha Ali Khan News
सोहा अली खान के साथ दिनदहाड़े हुई थी ऐसी हरकत
हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में जब सोहा अली खान से पूछा गया कि क्या वह 'फ्लैश' से गुजरी हैं। तब एक्ट्रेस ने बताया कि इटली में एक शख्स प्राइवेट दिखा रह था। बकौल एक्ट्रेस, "हां इटली में। वैसे यह अक्सर होता है, लेकिन दिनदहाड़े? उसका मोटिव क्या था? मुझे यह समझ नहीं आता। हम उनके दिमाग में घुसकर यह समझना नहीं चाहते।"
सोहा अली खान ने बताया कि ऐसी हरकतें करने वालों के दिमाग में घुसकर वो समझना भी नहीं चाहती हैं कि आखिर वो इस तरह की हरकत क्यों करते हैं. बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का भी जिक्र किया और बताया, "मेरे पास यह खास चीज है कि मैं एक इंडस्ट्री फैमिली से हूं, कहीं ना कहीं शायद इसी वजह से मैं बच गई. सबको लगा कि सैफ हैं, शर्मिला जी हैं. शायद इसी वजह से. लेकिन मुझे सच में ऐसा कोई अनुभव नहीं हुआ. इसके लिए भगवान का शुक्र है."
इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के बारे में बात की और कहा, "कहीं न कहीं, ये प्रिवलेज, जहां आप एक इंडस्ट्री परिवार से जुड़े होते हैं, शायद इसी वजह से मैं बच गई, सबको लगा कि सैफ हैं, शर्मिला जी हैं, शायद इसी वजह से. लेकिन मुझे सच में ऐसा कोई एक्सपीरियंस नहीं हुआ. इसके लिए भगवान का शुक्र है."
सोहा अली खान वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोहा हाल ही में अमेजन प्राइम फिल्म 'छोरी 2' में नजर आई थीं। 2022 में वह जी5 की सीरीज 'कौन बनेगी शिखरवती' और प्राइम वीडियो की सीरीज 'हश हश' में भी दिखीं। बता दें कि सोहा ने 2004 में फिल्म 'दिल मांगे मोर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 'रंग दे बसंती' (2006) और 'आहिस्ता-आहिस्ता' (2006) जैसी फिल्मों से पहचान मिली। 2017 में उन्होंने 'द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस' किताब लिखी, जिसे 2018 में क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड मिला।