सलमान, विक्की और कैटरीना के बाद अब राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल को मिली जान से मारने की धमकी?
इन दिनों गैंगस्टर्स का खौफ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर साफ़ नज़र आ रहा है। अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत टेंशन में आ गयी है। अगर आप सोच रहे है कि इस बार राखी सावंत की जान खतरे में है तो आपको बता दे ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आदिल को किसी दाऊद हसन नाम के आदमी ने धमकी भरा मैसेज भेजा है।
11:37 AM Aug 04, 2022 IST | Desk Team
इन दिनों गैंगस्टर्स का खौफ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर साफ़ नज़र आ रहा है। एक के बाद एक बड़ा कलाकार इन गैंगस्टर्स के निशाने पर आ रहा है। पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई। इसके बाद सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली। फिर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को भी यही धमकियां दी गयी और अब इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है। अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत टेंशन में आ गयी है।
Advertisement
अगर आप सोच रहे है कि इस बार राखी सावंत की जान खतरे में है तो आपको बता दे ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बल्कि इस बार तो राखी की वजह से किसी और की जान पर मौत की तलवार लटक रही है। दुख की बात तो ये है कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि राखी के बॉयफ्रेंड आदिल है। लेकिन अगर आप सोच रहे है कि राखी की वजह से ये सब कैसे हो रहा है? तो इसका जवाब ये है कि कोई है जिसे राखी और आदिल की नज़दीकियाँ पसंद नहीं आ रही।
आदिल को किसी दाऊद हसन नाम के आदमी ने धमकी भरा मैसेज भेजा है, जिसमें लिखा था, ‘राखी सावंत से दूर रहो, हम तुम्हें मार देंगे।’ यह मैसेज आदिल को सिद्धू मूसेवाला की मौत से जुड़े बिश्नोई गैंग ने भेजा है। ऐसे में इस धमकी पर अब राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है।
इस बात पर राखी ने अपने रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘हम एक- दूसरे से प्यार करते हैं। हमने किसी का क्या बिगाड़ा है, हमें क्यों धमकी दे रहे हो। आदिल मेरी जान है, मैं उसके बिना जिंदा नहीं रह सकती। धमकी देना बंद करो, पहले मुझे खत्म करो।’
अब राखी सावंत और आदिल के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर अलग- अलग रिएक्शन सामने आ रहे है। किसी को आदिल की चिंता हो रही है, तो किसी को लगता है ये भी इन दोनों का पब्लिसिटी स्टंट है।
Advertisement