Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद Jasprit Bumrah ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

पहली पारी में बुमराह का जलवा, आलोचकों को किया खामोश

11:44 AM Jun 23, 2025 IST | Juhi Singh

पहली पारी में बुमराह का जलवा, आलोचकों को किया खामोश

“लोग क्या कहते हैं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं बस अपना काम करता हूं।” यह कहना है भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का, जिन्होंने लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन से आलोचकों को चुप करा दिया। इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट चटकाकर बुमराह ने एक बार फिर साबित किया कि वह भारतीय गेंदबाजी के भरोसेमंद गेंदबाज हैं। यह उनके टेस्ट करियर का 14वां पांच विकेट हॉल रहा।

Advertisement

बुमराह का यह शानदार प्रदर्शन केवल मैदान तक ही सीमित नहीं रहा। उन्होंने उन सभी आलोचकों को भी जवाब दिया जो हर बार उनकी चोट को लेकर सवाल उठाते हैं। पीटीआई से बातचीत में बुमराह ने साफ शब्दों में कहा, “जब भी मुझे चोट लगती है, लोग कहते हैं कि अब इसका करियर खत्म हो गया है। लेकिन मैंने 10 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है और आईपीएल में भी 12-13 साल पूरे कर लिए हैं। हर चार महीने में ऐसी बातें होती रहती हैं। मैं बस मेहनत करता हूं और बाकी भगवान पर छोड़ देता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में उनके नाम से बनने वाली सुर्खियां उन्हें परेशान नहीं करतीं। बुमराह ने कहा, “मैं लोगों को ये सलाह नहीं दे सकता कि मेरे बारे में क्या लिखें। अगर मेरे नाम की हेडलाइन से व्यूअरशिप मिलती है तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। मेरी जिम्मेदारी केवल मैदान पर प्रदर्शन करना है।”

अब अगर मैच की बात करें तो तीसरे दिन के खेल तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। कुल मिलाकर भारत ने इंग्लैंड पर 96 रन की बढ़त बना ली है। इससे पहले पहली पारी में भारत ने 471 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 465 रन पर आउट हो गई थी। यानी पहली पारी में भारत को 6 रन की मामूली बढ़त मिली थी।

बुमराह ने पिच की स्थिति पर भी अपनी राय दी। उन्होंने बताया, “फिलहाल विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, विकेट में दरारें आ सकती हैं। मौसम के कारण नई गेंद से स्विंग भी मिल रही है, जो टेस्ट क्रिकेट का अहम हिस्सा है। हम उम्मीद करते हैं कि दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत करेंगे।

Advertisement
Next Article