W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'अनुपमा' एक्ट्रेस Rupali Ganguly के एक्शन के बाद, सौतेली बेटी ईशा ने उठा लिया ये बड़ा कदम

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली लगातार विवादों में घिरी हुई हैं। सौतेली बेटी के आरोपों से परेशान हो कर रुपाली गांगुली ने बड़ा एक्शन लिया। अब ऐसे में लग रहा है कि सौतेली बेटी भी काफी घबरा गई हैं।

08:00 AM Nov 12, 2024 IST | Anjali Dahiya

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली लगातार विवादों में घिरी हुई हैं। सौतेली बेटी के आरोपों से परेशान हो कर रुपाली गांगुली ने बड़ा एक्शन लिया। अब ऐसे में लग रहा है कि सौतेली बेटी भी काफी घबरा गई हैं।

 अनुपमा  एक्ट्रेस rupali ganguly के एक्शन के बाद  सौतेली बेटी ईशा ने उठा लिया ये बड़ा कदम

पिछले कुछ दिनों से रुपाली गांगुली लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी निजी जिंदगी में भूचाल आया हुआ है। एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनके ऊपर गई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही है। बीते 10 दिनों से चल रहे इस विवाद में रुपाली गांगुली लगातार चुप रहीं लेकिन अब उनके सब्र का बांध टूट गया है और उन्होंने बड़ा एक्शन भी ले लिा है। अनुपमा एक्ट्रेस सौतेली बेटी से निपटने के लिए कानूनी रास्ता अपनाया है। 11 नवंबर को उन्होंने अपनी सौतेली बेटी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया और 50 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। इस एक्शन के बाद उनकी सौतेली बेटी घबराई नजर आ रही हैं। इस पूरे मामले में झंडा बुलंद करने के बाद वो अपने दावों से ही पीछे हटती दिख रही है।

रुपाली ने ठोका मानहानी का दावा

रुपाली गांगुली ने अपनी सौतेली बेटी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए सेलिब्रिटी वकील और बिग बॉस 17 की प्रतियोगी सना रईस खान की मदद ली। वकील ने टाइम्स नाउ को बताया कि अनुपमा एक्ट्रेस ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि ईशा वर्मा ने गांगुली के 11 वर्षीय बेटे को इसमें घसीटा। सना रईस खान की टीम ने मीडिया को दिए बयान में कहा, ‘हमने उनकी सौतेली बेटी को उनके झूठे और नुकसानदेह बयानों के जवाब में मानहानि का नोटिस जारी किया है, क्योंकि रुपाली गांगुली पब्लिसिटी के लिए मानहानि करने वाले हथकंडों के इस्तेमाल के खिलाफ मजबूती से खड़ी हैं और उन्होंने निराधार दावों से अपनी प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए यह कानूनी कदम उठाया है। इन निराधार आरोपों का उद्देश्य स्पष्ट रूप से रुपाली गांगुली की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना और उनकी सार्वजनिक प्रतिष्ठा का फायदा उठाना था। इस तरह की हरकतों से न केवल भावनात्मक संकट पैदा हुआ है, बल्कि उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर ईमानदारी को भी गलत तरीके से कलंकित किया गया है।’

बेटी ने उठाया ये कदम

मानहानि के केस के बाद ईशा ने पहले तो अपने सौतेले भाई को इस मामले में घसीटने के लिए माफी मांगी और कहा कि उनका ऐसा करना पूरी तरह से गलत है। रुपाली के बेटे को नाजायज बुलाने पर माफी मांगते हुए उन्होंने ये भी कहा कि उसे मां-बाप का प्यार मिल रहा है जो उन्हें और उनकी बहन को नहीं मिला। इससे पहले उन्होंने ये भी कहा था कि रुपाली गांगुली का बेटा प्री-मेच्योर नहीं बल्कि नाजायज है। इस पूरे मामले के तूल पकड़ने के बाद ईशा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया और सार्वजनिक तौर पर नजर आ रहे उनके पोस्ट अब उन्हें फॉलो नहीं करने वाले लोग नहीं देख सकते। ऐसे में अब लोगों का यही कहना है कि ईशा अपने दावों से अब पीछे हटती दिख रही हैं।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×