अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच के बाद फैंस एक दूसरे से मैदान में ही भिड़ गए, खिलाड़ियों से की धक्कामुक्की
बीते शनिवार को आईसीसी विश्व कप 2019 के 36वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच में खेला गया। इस मैच के बाद एक चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला है।
06:55 AM Jun 30, 2019 IST | Desk Team
बीते शनिवार को आईसीसी विश्व कप 2019 के 36वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच में खेला गया। इस मैच के बाद एक चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला है। दरअसल अंतिम ओवर में अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने 3 विकेट से मात देे दी जिसके बाद दोनों टीमों के फैन्स मैदान में आकर एक दूसरे से भिड़ गए।
Advertisement
पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अफगानिस्तान के कुछ क्रिकेट फैन्स ने मारते हुए भी दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीर वायरल हो रही है और उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि आईसीसी के सुरक्षा गार्ड ने समर्थक को पकड़ रखा है।
फैन्स पाकिस्तान की जीत के बाद मैदान पर आ गए थे। क्रिकेट फैन्स को पकड़ने के लिए आईसीसी के सुरक्षा गार्ड से एक सदस्य दौड़कर मैदान पर आया। अफगानिस्तान और प्रशंसकों के बीच इस समय तक धक्का-मुुुक्की हो गई थी। इस घटना में अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी की गर्दन पर चोट भी लग गई।
हालांकि समर्थक एक दूसरे से स्टेडियम में भिड़ गए, बोतलें फेंकी गई, कुर्सियां भी फेंकी गईं, जमकर एक दूसरे के बीच लड़ाई भी हुई। मैदान पर इस समय बिल्कुल भी सुरक्षा नहीं दिखाई दी। इतना ही नहीं समर्थन एक दूसरे से मैदान के बाहर भी लड़ गए और एक दूसरे की जमकर पिटाई भी की।
यहां देखें वीडियो-
आईसीसी विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बहुत रोमांचक मैच खेला गया जिसमें पाक ने अफगान टीम को 3 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने 227 रन बनाए और पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 228 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 49.3 ओवरों में हासिल किया।
Advertisement