Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमेठी में मरीज की मौत के बाद परिवार वाले हुए गुस्सा, अस्पताल में की मारपीट और तोड़फोड़

अमेठी जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत से नाराज उसके परिजन ने अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तोड़-फोड़ की और चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट की।

12:35 PM May 16, 2021 IST | Desk Team

अमेठी जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत से नाराज उसके परिजन ने अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तोड़-फोड़ की और चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट की।

कोरोना महामारी की वजह से कई लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए, लोगों के सेहत पर भरी असर पड़ा। कई मरीजों के परिवार वाले अस्पताल में तोड़-फोड़ एवं स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट करने लग जाते है। ऐसा ही अमेठी जिला अस्पताल में शनिवार देर रात एक मरीज की मौत से नाराज उसके परिजन ने अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तोड़फोड़ की और चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट की। 
Advertisement
जानकारी के मुताबिक, जिले की गरथोलिया गांव निवासी सोना देवी (55) की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसके परिजन उसे गौरीगंज स्थित जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने सोना को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद महिला के परिजन ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और चिकित्सकों एवं अस्पताल कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।
सोना देवी के भाई रंजीत ने आरोप लगाया की इलाज न करने के चलते मरीज की मौत हो गई। चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने घोर लापरवाही बरती। अमेठी के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर आशुतोष दुबे ने बताया कि सोना को जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लाया गया था, जो मृत थी।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने जब सोना के मृत होने की जानकारी दी तो उसके परिजन ने तोड़फोड़ की और चिकित्सकों एवं कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस बीच अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक, गौरीगंज एवं उपजिलाधिकारी, गौरीगंज को घटना का जायजा लेने भेजा गया और कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो लोग भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
Advertisement
Next Article