टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IPL 2018 के बाद इन 4 खिलाड़ियों को खत्म कर लेना चाहिए अपना क्रिकेट करियर

NULL

02:13 PM Apr 27, 2018 IST | Desk Team

NULL

Advertisement
आईपीएल में सभी युवाओं के लिए एक अच्छा मौका होता है क्रिकेट खेलने का साथ ही अपना कौशल दिखाने के लिए यह एक सही मंच है। जहां कुछ खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से प्रभावित करने में सक्षम थे जबकि कुछ नहीं भी थे। इस बढ़ते टूर्नामेंट की परी कथा है कि समय के साथ एक तरफ हो जाता है या आश्चर्यजनक तरीके से उग जाता है। बता दें कि आईपीएल को पूरे दस साल हो चुके हैं और अब 11 वां सीजन जारी है।
वर्षों से इसकी सफलता के कारण इसे क्रिकेट दुनिया में सबसे अच्छा टूर्नामेंट माना जाता है। इसमें युवा सितारे भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस वजह से उनकी हर जगह तरीफे ही हो रही हैं। तो चलिए आज हम आपको उन 4 खिलाडिय़ों के नाम बताएंगे जो आइपीएल 2018 के बाद कर सकते हैं अपने क्रिकेट कैरियर को अलविदा।
ब्रैंडन मैककुलम:ब्रैंडन मैककुलम एक आक्रमक और तूफानी बल्लेबाज है, जिन्हे तेज गेंदबाजी काफी पसंद है।अगर यह पहले 6 ओवर टिक जाते है तो यकीनन यह विपक्षीखेमे को तहस नहस करके ही साँस लेते है। आईपीएल 2018 मे यह आरसीबी के लिए खेल रहे है और इन्होने एक ही मैच मे अपना अच्छा प्रदर्शन किया था।जिसके बाद इनके प्रदर्शन मे काफी फर्क देखने को मिला।आईपीएल 2018 के बाद मैककुलम क्रिकेट करियर को कह सकते है अलविदा।
हरभजन सिंह:हरभजन सिंह को इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने बेस प्राइस पर खरीदा था।आईपीएल 2018 मे अब तक हरभजन सिंह का कुछ खास प्रदर्शन नही रहा है।
यह अक्सर अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते है ।लेकिन इस बार यह फिके दिखाई दे रहे है, जिस वजह से माना जा रहा है कि यह इनका अंतिम आईपीएल हो सकता है।
गौतम गंभीर:जब गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान बनाया गया था , तो यकीनन सभी प्रशंसक बेहद खुश थे।अब इन्ही प्रशंसको के लिए दुख खबरी है,गौतम गंभीर ने अब तक 6 मैचो मे कोई प्रभावशाली कप्तानी नही की है।इनसे बतौर कप्तान काफी उम्मीदे थी , लेकिन गौतम गंभीर इस पर खरे नही उतरे।

अपनी खराब कप्तानी को छोड़ गौतम गंभीर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।अब दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए बचे हुए 7 के 7 मैचो मे जीत हासिल करना काफी कठिन लग रहा है।गौतम गंभीर की जगह एक इर युवा भारतीय को कप्तान नियुक्त किया गया है।आईपीएल 2018 इनका अंतिम आईपीएल हो सकता है।

युवराज सिंह:आप सब की जानकारी के लिए बता दे कि अब तक युवराज सिंह आईपीएल 2018 मे कुछ खास नही कर पाए है।इन्होने अब तक कोई बड़ी पारी नही खेली है। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए युवराज सिंह ने कुल 6 मैच खेले है और इन्होने 12.50 की खराब औसत के साथ महज 50 रन बनाए है ।

दौरान इनकी 89.28 की स्ट्राइक रेट रही है।यवराज सिंह ने अब तक कुल मिलाकर 126 आईपीएल मैच खेले है।जिसमे इन्होने 25.11 की औसत और 130.02 की शानदार स्ट्राइक रेट से 2637 रन बनाए है।

हालांकि इस सीज़न मे इनकी फोर्म किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक बड़ा खतरा बनकर पन्नप रही है।माना जा रहा है कि यह जल्द ही टीम से बाहर हो सकते है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article