टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

प्लेऑफ का बदला समीकरण आरसीबी की जीत के बाद,अब ये 4 टीम कर रही है प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफाई

NULL

06:10 PM May 18, 2018 IST | Desk Team

NULL

आईपीएल सीजन 11 के अब तक 51 मैच पूरे हो चुके हैं। इस सीजन के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच में यह मुकाबला खेला गया।

Advertisement

इस मैच में आरसीबी ने सनराइजर्स को 14 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी उम्मीद को बनाए रखा है। बता दें कि इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार अंक तालिका में 5 वीं स्थान पर आ गर्ई है।
मैच के दौरान सनराइजर्स के पोजिशन में कोई फर्क नहीं पड़ा है। उन्होंने अपने 13मैचों में से 9 में जीत और 4 में हार झेली है। अब उनके खाते में 18 अंक हैं। और वह इस टूर्नामेंट में टॉप पर हैं। वहीं अब उन्हें आरसीबी से हराया है।
आरसीबी के पास अब 12 अंक हैं और उनका अगला और आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं। अगर वो उस मैच को जीत जाते हैं तो उनके 14 अंक होंगे और वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं। ठीक उसी तरह की हालत राजस्थान रॉयल्स की भी है। उनके पास भी इस वक्त प्लेऑफ में जाने का मौका है।
चेन्नई सुपरकिंग्स के अभी तक 12मैच हुए हैं लेकिन वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो चुके हैं। उनके पास कुल 16 अंक हैं और उनका अगला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के साथ है।

वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की हालात खाफी खराब सी हो गर्ई है। वह टॉप से अब नंबर 7 पर आ गर्ई हैं। उन्हें अब यहां क्वालीफाई करने के लिए अगले होने वाले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़े अंतर से हराना होगा।

51 मैचों के बाद की अंक तालिका:

Advertisement
Next Article