‘विक्रम वेधा' के बाद KRK के निशाने पर आई Hrithik Roshan की एक और फिल्म, ट्वीट कर एक्टर से पूछ बैठे ऐसा सवाल
केआरके अक्सर बॉलीवुड फिल्मों का निगेटिव रिव्यू करने के कारण सुखियों में छाए रहते है। हाल ही में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर केआरके ने इसकी कड़ी आलोचना की थी और अपनी भविष्यवाणी को सच बताते हुए ऋतिक की एक और फिल्म को अब निशाने पर ले लिया है।
केआरके इस इंडस्ट्री का एक
ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई नहीं पहचानता होगा। ये एक ऐसे फिल्म क्रिटिक है जो
बॉलीवुड फिल्मों के साथ साथ एक्टर्स और एक्ट्रेसस की बुराई करते ही नजर आते है। केआरके के क्रिटिकस का शिकार कई बॉलीवुड फिल्में
हो चुकी है, जिसमें रणबीर – आलिया की ‘ब्रहमास्त्र’ के साथ साथ हाल ही में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा‘ भी शामिल है। ‘विक्रम वेधा‘ के बाद अब केआरके के निशाने पर ऋतिक रोशन की एक और फिल्म आ गई है।
केआरके उर्फ कमाल
आर खान अक्सर बॉलीवुड फिल्मों का निगेटिव रिव्यू करने के कारण सुखियों में छाए रहते
है। शायद ही कोई ऐसा कलाकार या फिल्म निर्देशक होगा, जिस पर केआरके ने कोई तंज न
कसा हो। केआरके अक्सर अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड फिल्मों की आलोचना करते रहते है।
हाल ही में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा‘ को लेकर केआरके ने इसकी कड़ी आलोचना की थी और अपनी
भविष्यवाणी को सच बताते हुए ऋतिक की एक और फिल्म
को निशाने पर ले लिया है।
केआरके ने अपने लेटेस्ट
ट्वीट में लिखा, ‘डियर ऋतिक रोशन आपकी फिल्म विक्रम वेधा एक
डिजास्टर बन गई है जैसा कि मैंने बहुत पहले भविष्यवाणी की थी। इसके साथ ही मैं भविष्यवाणी
करता हूं आपकी अगली फिल्म ‘फाइटर’ भी एक डिजास्टर बन जाएगी। तो अब आप क्या कहते हैं? मैं बॉलीवुड के इतिहास में नंबर 1 क्रिटिक हूं या नहीं? प्लीज रिप्लाई करें‘। केआरके का ये ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है।
केआरके लगातार ऋतिक रोशन और उनकी फिल्मों की आलोचना करने से पीछे नहीं हट रहे है।
बता दें कि ऋतिक रोशन
की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 175 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन रिलीज के बाद ये फिल्म
100 करोड़ की कमाई तक नहीं कर पाई। इसी को देखते हुए केआरके ने अपनी भविष्यवाणी को सच बताते हुए ऋतिक रोशन पर जमकर हमला बोला है और तो और उनकी अगली फिल्म ‘फाइटर’ के बारे में भी
तीखी आलोचना कर डाली है।
केआरके भले ही अपने
ट्वीट के जरिए इन बॉलीवुड स्टार्स को खूब खरी खोटी सुनाते आए हो, लेकिन उनके ये
ट्वीट खुद उनके लिए भी मुसीबत खड़ी कर चुके है। अपने कुछ पुराने ट्वीट की वजह से
केआरके को जेल तक की हवा खानी पड़ चुकी है, लेकिन बाद वो जेल से रिहा भी हो गए और
जेल से बाहर आने के बाद केआरके ने एक बार फिर से ये सिलसिला शुरू कर दिया है।
बता दें कि ऋतिक रोशन
की जिस ‘फाइटर’ फिल्म का जिक्र केआरके
ने अपने ट्वीट में किया है, वो फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली
है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है।