Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Virat Kohli के बाद इस खिलाड़ी को मिला टेस्ट में नंबर 18 जर्सी, Social Media पर मचा बवाल

विराट के बाद नए खिलाड़ी को मिली 18 नंबर जर्सी, फैंस ने जताई नाराजगी

10:10 AM Jun 01, 2025 IST | Juhi Singh

विराट के बाद नए खिलाड़ी को मिली 18 नंबर जर्सी, फैंस ने जताई नाराजगी

विराट कोहली… एक ऐसा नाम जिसने भारतीय क्रिकेट को नए मायनों में परिभाषित किया। चाहे वो उनका अग्रेशन हो , क्लास हो या नंबर 18 जर्सी अगर उनके नाम के बाद उनको किसी चीज़ के लिए जाना जाता है तो वो है उनकी नंबर 18 . सालों तक ये जर्सी सिर्फ विराट की पहचान रही। यह नंबर सिर्फ विराट कोहली से जुड़ा रहा। लेकिन अब, विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ ही समय बाद, इंडिया ए की तरफ से खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को वही नंबर 18 की जर्सी पहने देखा गया है। और यहीं से सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया।

Advertisement

कैंटरबरी में खेले जा रहे इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहले अनऑफिशियल टेस्ट में भले ही बल्ले और गेंद का ज़ोरदार मुकाबला चल रहा हो, लेकिन फोकस इस वक्त किसी और चीज़ पर है। वो है विराट कोहली की आइकॉनिक नंबर 18 जर्सी पर दरसअल इस समय इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच कैंटरबरी में पहला अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा था, उसी दौरान एक फोटो वायरल हो गई — जिसमें मुकेश कुमार इंडिया ए की जर्सी में नजर आ रहे हैं, और उन्होंने जो जर्सी पहन रखी है उसका नंबर है 18, फैंस को जैसे ही यह दिखा, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई यूजर्स ने लिखा कि विराट कोहली की यह जर्सी “एक आइकॉन है”, और इसे किसी और खिलाड़ी को नहीं दिया जाना चाहिए। कुछ ने तो बीसीसीआई से सीधा सवाल पूछ लिया क्या आप सच में विराट की विरासत का सम्मान नहीं करेंगे?

अब ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को नई ऊचाइयों तक पहुंचाया है। ऐसा अक्सर देखा गया है दुनियाभर में जब कोई महान खिलाड़ी रिटायर होता है, तो उसकी जर्सी को सम्मान में रिटायर कर दिया जाता है। सचिन तेंदुलकर के लिए उनकी नंबर 10 जर्सी रिटायर की गई. एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी भी भारत के लिए अब तक किसी और को नहीं दी गई है। ऐसे में लोग अब मांग कर रहे हैं कि विराट कोहली की नंबर 18 जर्सी को भी इंटरनेशनल और इंडिया ए जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रिटायर किया जाए। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

मैच की बात करें तो इंडिया ए का शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इंडिया ए ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 557 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। करुण नायर ने लंबे समय बाद वापसी की और वो भी ज़बरदस्त अंदाज़ में। 204 रन की पारी खेलकर उन्होंने फिर से यह बताया की क्यों उन्होंने भगवान से एक मौका माँगा था। उनकी इस पारी में 26 चौके और एक छक्का शामिल था। सरफराज खान ने 92 रनों की पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने 94 रन बनाए और एक बार फिर साबित किया कि वो सिर्फ विकेटकीपर नहीं, एक भरोसेमंद बल्लेबाज भी हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड लायंस ने 2 विकेट पर 237 रन बना लिए हैं। इंडिया ए अब भी 320 रन की बढ़त बनाए हुए है।

Advertisement
Next Article