INDvsSL: वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका का भी सूपड़ा साफ़, विजय रथ पर सवार टीम इंडिया
कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भी हराकर सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर लिया।
टीम इंडिया ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक और सीरीज मे क्लीन स्वीप कर लिया है। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भी हराकर सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर लिया। धर्मशाला में रविवार को खेले गए मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया।
मोहम्मद सिराज और आवेश खान के जबरदस्त स्पैल के दम पर पहले तो भारत ने श्रीलंका को सिर्फ 146 रनों पर रोक दिया। फिर श्रेयस अय्यर के बल्ले से इस सीरीज में निकले लगातार तीसरे अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की। धर्मशाला में लगातार दूसरे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बिना ज्यादा परेशानी के जीत अपने नाम की। पिछले मैच की तरह एक बार फिर ओपनिंग जोड़ी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। लेकिन विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की गैरहाजिरी में तीसरे नंबर पर उतर रहे अय्यर ने एक बार फिर इस मौके को भुनाया और शानदार पारी खेली।
अय्यर ने इस मैच में पहले दीपक हुड्डा के साथ साझेदारी की और उनके 21 रन पर आउट होने के बाद एक बाद फिर जडेजा के साथ अच्छी पार्टनरशिप की जो टीम इंडिया को जीत तक लेके गयी श्रेयस से इस सीरीज में लगातार तीसरा अर्ध शतक लगते हुए 45 गेंदों में नाबाद 73 रन की पारी खेली।