आंदोलनकारी किसान ने देसी जुगाड़ से भगाया पुलिस का ड्रोन, पतंग का किया जबरदस्त इस्तेमाल
Kisan Andolan Drone Desi Jugaad: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को लेकर काफी वीडियो और पोस्ट शेयर हो रहे हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर सड़क पर हैं। भारी संख्या में किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। कुछ स्थानों पर किसानों और पुलिस के बीच झपड़ भी देखने को मिली। ऐसे में ड्रोन से निपटने के लिए किसानों (Kisan Andolan Drone Desi Jugaad) ने अनोखी देसी जुगाड़ निकाला, जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह वीडियो X पर @askrajeshsahu ने पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा - किसान हैं भाई...बंजर को जोतकर धान बो देते हैं। हिंसक ड्रोन को तो पतंग से ही भगा देंगे। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 32 हजार व्यूज और ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
किसान हैं भाई...बंजर को जोतकर धान बो देते हैं।
हिंसक ड्रोन को तो पतंग से ही भगा देंगे। pic.twitter.com/9MHqEKOoPJ
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) February 14, 2024
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @askrajeshsahu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
पुलिस के ड्रोन को उड़ने से रोकने के लिए शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी पतंग उड़ा रहे हैं।
वे बैरिकेड प्रूफ ट्रैक्टर, गैस मास्क, पतंग, महंगी कारों से लैस हैं, उन्हें फंडिंग कौन कर रहा है? pic.twitter.com/t93MRDPuWk
— बाबा बवंडर नाथ (@SameerSinghVNS) February 14, 2024
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @SameerSinghVNS नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
किसानों ले किया ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान
बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP के लिए कानून बनाने और स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर पंजाब के किसानों ने 13 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया था। तमाम यूजर्स ने इस मामले (Kisan Andolan Drone Desi Jugaad) पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 'रामजी' नाम के एक यूजर ने लिखा - अन्नदाता भोला भाला होता है इसलिए उसकी तरकीबें भी बड़ा सरल हैं। इस देश की शान मेरे देश का किसान! 'फिल्मी प्रमोद' लिखते हैं- कमाल है भाई ये technology... एकदम unexpected!
Farmers defused Drones today using this 'Jugaad'😅 https://t.co/2V69AbY2jE pic.twitter.com/9r71hyR8ZB
— Gss🇮🇳 (@Gss_Views) February 14, 2024
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @Gss_Views नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
किसानों के 5 रुपे के पतंग ने 5 लाख का ड्रोन नीचे खींच लिया 🤔 #FarmersProtest #FarmersProtest2024 #JusticeForSidhuMooseWala pic.twitter.com/Kz7rGuBl2I
— Major Singh (@MajorSi55323658) February 15, 2024
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @MajorSi55323658 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
लोगों के आए रिेएक्शन
वहीं 'कुमार ध्रुव' ने लिखा - किसान हल चला (Kisan Andolan Drone Desi Jugaad) सकते हैं तो ड्रोन क्यों नहीं उड़ा सकते। इसी तरह 'अंशुल' ने लिखा - ये तो गजब कर दिया किसानों ने। जबकि जावेद लिखते हैं- कॉमेडी चल रहा है क्या? वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में लिखें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।