Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नहाते हुए बहन का बनाया वीडियो, पिता ने ड्रम में भरकर..., 19 महीने बाद सच जानकर पुलिस भी हैरान

01:49 PM Sep 17, 2025 IST | Neha Singh
Agra Murder Case

Agra Murder Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में ऐसी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हुआ है, जिसे आगे फिल्मों की कहानियां भी फेल हैं। 19 महीने बाद इस खौफनाक सच को जानकर पुलिस और परिवार मृतक का परिवार, सभी हैरान हैं। जिस तरह दृश्यम फिल्म में एक पिता अपने बेटी के ब्लैकमेलर की हत्या करता है और पुलिस को भनक भी नहीं लगती, वैसे ही आगरा के रहने वाले देवी राम के व्यक्ति ने भी अपनी बेटी के ब्लैकमेल करने वाले युवक की बेरहमी से हत्या कर दी और लंबे समय तक पुलिस से छुपता रहा।

Agra Murder: नहाते हए राकेश ने बनाया वीडियो

गिरफ्तार आरोपी देवी राम ने बताया कि राकेश ने उसकी नाबालिग बेटी की नहाते हुए तस्वीरें खींच ली थीं और बाद में इन तस्वीरों का इस्तेमाल उसे ब्लैकमेल करने के लिए किया। बता दें लड़की रिश्ते में राकेश की बहन लगती थी। जब लड़की के पिता को इस बात का पता चला, तो उसने राकेश को खत्म करने की ठान ली। 18 फ़रवरी, 2024 की रात को, देवी राम ने राकेश को अपनी मिठाई की दुकान पर बुलाया और अपने भतीजे के साथ मिलकर उसका गला घोंटकर हत्या की गई थी।

Advertisement
Agra Murder Case

Agra Blue Drum Murder Case: ड्रम में भरकर लगाई आग

इतना ही नहीं उसकी पहचान छिपाने के लिए देवी राम ने शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। इसके बाद देवी राम ने अपने भतीजे नित्य किशोर को बुलाया और दोनों ने मिलकर शव को एक प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया। देवी राम, नित्य किशोर के साथ मिलकर ड्रम को एक लोडर में डालकर खारी नदी के पास एक सुनसान इलाके में ले गए। सुनसान इलाके में पहुंचकर, दोनों ने ड्रम से सामान उतारा, उस पर पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी। सबुत मिटाने के लिए दोनों ने राकेश का मफलर और मोबाइल नदी में फेंक दिया और बाइक हाईवे पर छोड़ दी।

Agra Murder Case

Agra Murder Case: 19 महीने बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी पिता

पुलिस ने फिलहाल मुख्य आरोपी देवी राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य संदिग्ध अभी भी फरार है। शव के जल जाने के बाद कातिल को पकड़ना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया। परिवार ने भी शव को पहचानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने राकेश के डीएनए सैंपल को मैच कराया जो उसकी मां से मिल गया। आगे की जांच के बाद पुलिस ने देवी राम को गिरफ्तार कर लिया। इस तरह इस पूरी मिस्ट्री का खुलासा हुआ।

ये भी पढ़ें- घर-घर बिजली, मुफ्त अनाज-इलाज से पेंशन तक, मोदी राज में ये 10 योजनाएं बदल रही लोगों की जिंदगी

Advertisement
Next Article