Ahaan Panday की फिल्म Saiyaara ने वीकेंड में की तापड़तोड़ कमाई, कमाए इतने करोड़?
बॉलीवुड की नई रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) का इन दिनों दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। फिल्म के गाने, स्टारकास्ट और लव स्टोरी लोगों को खूब पसंद आ रही है। यही वजह है कि वीकेंड पर इसने ताबड़तोड़ कमाई की है। रिलीज के तीसरे दिन भी फिल्म की रफ्तार बरकरार रही और रविवार को जबरदस्त कारोबार किया गया।
तीसरे दिन की कमाई भी शानदार
संडे यानी तीसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन 38.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही 'सैयारा' (Saiyaara) का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 84.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म की ओपनिंग शानदार रही थी और पहले ही दिन इसने 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 25 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिससे साफ है कि ‘सैयारा’ (Saiyaara) हर दिन ग्रोथ कर रही है।
100 करोड़ क्लब में एंट्री
सिर्फ तीन दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ के आंकड़े को छूने की तैयारी कर ली है। अभी फिल्म को इस क्लब में शामिल होने के लिए केवल 15.84 करोड़ रुपये की जरूरत है, जो कि मौजूदा रफ्तार को देखते हुए जल्द ही पूरा होता नजर आ रहा है। सोमवार को फिल्म का पहला वीकडे टेस्ट होगा, जिसमें ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'सैयारा' अपनी कमाई को बरकरार रखती है या थोड़ी गिरावट आती है।
बजट निकालकर हुई सुपरहिट
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सैयारा' (Saiyaara) को 50 से 60 करोड़ रुपये के बजट में किया गया है। ऐसे में तीन दिन में ही फिल्म ने अपने प्रोडक्शन कॉस्ट को पार कर लिया है। फिल्म न सिर्फ हिट बल्कि सुपरहिट साबित हो चुकी है और दर्शकों से मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि 'सैयारा' जल्द ही ब्लॉकबस्टर का दर्जा भी हासिल कर सकती है।
नए सितारों का धमाकेदार डेब्यू
‘सैयारा’ (Saiyaara) में अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने मुख्य भूमिका निभाई है। खास बात यह है कि इन दोनों कलाकारों ने इसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की है। पहली ही फिल्म में दोनों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। न केवल उनके अभिनय की तारीफ हो रही है, बल्कि ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी खूब सराहा जा रहा है। फिल्म का म्यूजिक, सिनेमैटोग्राफी और कहानी भी दर्शकों को पसंद आ रही है, जिससे फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ से भी फायदा मिल रहा है।
क्या मंडे टेस्ट में होगी पास
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि फिल्म सोमवार को कितना कलेक्शन करती है। आमतौर पर वीकडेज में फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन अगर 'सैयारा' (Saiyaara) का क्रेज ऐसा ही बना रहा तो यह फिल्म सोमवार को भी अच्छा कारोबार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म हफ्ते के अंत तक 120 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है। फिलहाल 'सैयारा' की शानदार शुरुआत ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी स्क्रिप्ट और नई स्टारकास्ट के दम पर भी फिल्में सुपरहिट हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: फिल्म ‘ Saiyaara’ की सक्सेस के बीच Ahaan Panday की लव लाइफ का हुआ खुलासा, रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने की जमकर तारीफ