Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar Pradesh
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ahaan Panday की फिल्म Saiyaara इस Korean film की है Copy, नेटिजन्स ने लगाया आरोप?

10:04 AM Jul 20, 2025 IST | Yashika Jandwani

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे (Ahaan Panday) ने फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। ख़ास बात ये है कि उनकी ये डेब्यू फिल्म सिनेमाघरों में जोरदार प्रदर्शन कर रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म को जहां एक ओर दर्शकों की सराहना मिल रही है, वहीं दूसरी ओर अब यह फिल्म एक विवाद का हिस्सा भी बन गई है।

किस फिल्म की कॉपी है ‘सैयारा’

सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म की कहानी और कुछ सीन्स की तुलना साल 2004 में आई मशहूर कोरियन फिल्म ‘A Moment to Remember’ से कर रहे हैं। नेटिजन्स का मानना है कि फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) के कई सीन्स कोरियन फिल्म से मिलते-जुलते है, जिसे जॉन एच. ली ने डायरेक्ट किया था और जिसमें सोन ये-जिन और जंग वू-सुंग लीड रोल में नजर आए थे। यह फिल्म एक रोमांटिक-ड्रामा है, जिसमें अल्जाइमर बीमारी पर बेस्ड एक इमोशनल लव स्टोरी दिखाई गई है।

Advertisement

यूजर्स ने की तुलना

नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस कोरियन फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ‘सैयारा’ (Saiyaara) की कहानी को इंस्पायर्ड नहीं बल्कि "कॉपी" बताया है। इसके बाद अब एक्स, इंस्टाग्राम और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ‘सैयारा’ के कुछ सीन्स की तुलना ‘A Moment to Remember’ के सीन्स से करते हुए स्क्रीनशॉट्स और वीडियो क्लिप्स शेयर कर रहे हैं।

बॉलीवुड को बताया कॉपीवुड

एक यूजर ने लिखा, “मोहित सूरी की सैयारा (Saiyaara) पूरी तरह से कोरियन फिल्म की कॉपी है।” वहीं एक अन्य यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, “दोस्तों, कॉपीवुड एक बार फिर कोरियन सिनेमा से आइडिया चुराकर लौटा है।” कई लोगों ने फिल्म को ‘आशिकी 2’ जैसी फील देने वाली बताया है, जो खुद भी मोहित सूरी की पॉपुलर फिल्म रह चुकी है।

2 दिन में हुआ इतना कलेक्शन

इन आरोपों के बीच अब तक फिल्म के मेकर्स या निर्देशक मोहित सूरी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, इस विवाद का फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने महज दो दिनों में 45 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया है, जो इसे 2025 की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल करता है।

जहां एक ओर कुछ दर्शक फिल्म की ऑथेंटिसिटी पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में दर्शकों ने अहान पांडे की एक्टिंग और फिल्म की म्यूजिक-रिच ट्रीटमेंट की तारीफ की है। खासकर उन लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है, जिन्हें इमोशनल और रोमांटिक कहानियां अट्रैक्ट करती हैं।

क्रिटिक्स ने क्या कहा

फिल्म क्रिटिक्स की मानें तो भले ही कुछ सीन्स में कोरियन टच नजर आता हो, लेकिन ‘सैयारा’ (Saiyaara) भारतीय दर्शकों के लिए एक इमोशनल एक्सपीरियंस साबित हो रही है। मोहित सूरी का स्टोरीटेलिंग स्टाइल और शानदार म्यूजिक इस फिल्म को खास बना रहे है। फिलहाल ‘सैयारा’ (Saiyaara) चर्चा में है, कहीं इसकी कमाई को लेकर, तो कहीं इसकी कहानी पर उठते सवालों को लेकर। देखना यह होगा कि क्या मेकर्स इन आलोचनाओं पर कोई जवाब देते हैं या फिल्म यूं ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाती रहेगी।

ये भी पढ़ें: 45 सेलेब्स को मिला Bigg Boss 19 का ऑफर, कौन मचाएगा धमाल, किसने किया रिजेक्ट ?

Advertisement
Next Article