Ahmedabad Plane Crash: घटना स्थल पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, अस्पताल में घायलों से की मुलाकात
Ahmedabad Plane Crash: घटना स्थल पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में विमान हादसे वाली जगह पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने वह घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं गृह मंत्री ने विमान हादसे में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मुलाकात की.
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसमें एयर इंडिया का एक विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में कुल 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर सवार थे. एयर इंडिया का यह विमान लंदन के लिए रवाना हुआ था, लेकिन टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खराबी के चलते वह हादसे का शिकार हो गया और आग की लपटों में घिर गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में विमान हादसे वाली जगह पहुंचे हैं. उन्होंने वहां घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं गृह मंत्री ने विमान हादसे में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मुलाकात की, जिसमें एक घायल व्यक्ति विश्वास कुमार भी शामिल है, जो आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुई दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान AI171 का एकमात्र जीवित बचा हुआ सबूत है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान में 230 यात्री और (क्रू मेंबर) चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. यह एक बोइंग विमान था जो अहमदाबाद से अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर रवाना हुआ था. लिस्ट के मुताबिक, विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई, सात पुर्तगाली भी सवार थे.
चलाया गया राहत और बचाव अभियान
हादसे के बाद से ही एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं. मलबे में फंसे लोगों को निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है. हालांकि, आग और धुएं की वजह से बचाव कार्य में बाधाएं आ रही हैं. सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के इलाज की घोषणा की है.
Ahmedabad Plane Crash: टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान, मृतक के परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ की मदद
विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त
यह प्लेन सरदार वल्लभाई पटेल एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ है. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है. दमकर कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. तस्वीरों में दिख रहा है कि विमान का एक विंग टूटकर गिर गया है. तस्वीरों में आसमान में काला धुंआ दिख रहा है. विमान का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया है. विमान जिस बिल्डिंग से लगकर क्रैश हुआ, वो भी क्षतिग्रस्त हो गई है.