कोरोना वायरस के चलते AIFF ने 31 मार्च तक फुटबाल के सभी टूर्नामेंट किए निलंबित
देश की शीर्ष फुटबाल संस्था ने बयान में कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श और कई राज्य सरकारों के निर्देशों का पालन करते हुए एआईएफएफ के अंतर्गत आने वाली सभी फुटबाल गतिविधियां 31 मार्च 2020 तक निलंबित रहेंगी
03:10 AM Mar 15, 2020 IST | Desk Team
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने कोविड-19 महामारी के चलते शनिवार को अपने सारे स्तर के टूर्नामेंट 31 मार्च तक निलंबित कर दिये जिसमें आई लीग भी शामिल है। यह निलंबन रविवार से प्रभावी होगा।
देश की शीर्ष फुटबाल संस्था ने बयान में कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श और कई राज्य सरकारों के निर्देशों का पालन करते हुए एआईएफएफ के अंतर्गत आने वाली सभी फुटबाल गतिविधियां 31 मार्च 2020 तक निलंबित रहेंगी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दुनिया भर में कई खेल टूर्नामेंट या तो रद्द हो गये हैं या स्थगित हो गये हैं।
शुक्रवार को बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया। बयान के अनुसार, एआईएफएफ मार्च के अंतिम हफ्ते में स्थिति का जायजा लेगा और संबंधित अधिकारियों के निर्देशों का पालन करके फैसला लेगा। उन्होंने कहा कि सभी हीरो आई लीग के मैच 15 मार्च 2020 से निलंबित किये जाते हैं। इसके मुताबिक, सभी हीरो दूसरी डिवीजन, हीरो युवा लीग, गोल्डन बेबी लीग और राष्ट्रीय प्रतियोगितायें तुरंत प्रभाव से निलंबित रहेंगी।
Advertisement
Advertisement