Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एयर होस्टेस का उड़ते विमान में मॉडलिंग का TikTok वीडियो हुआ वायरल, डीजीसीए से मिली चेतावनी

एक बार फिर से टिक टॉक एप और उसका एक वीडियो सुर्खियों में आ गए हैं। टिक टॉक का इस बार वीडियो फ्लाइट में उड़ान के दौरान का है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

01:17 PM Sep 19, 2019 IST | Desk Team

एक बार फिर से टिक टॉक एप और उसका एक वीडियो सुर्खियों में आ गए हैं। टिक टॉक का इस बार वीडियो फ्लाइट में उड़ान के दौरान का है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एक बार फिर से टिक टॉक एप और उसका एक वीडियो सुर्खियों में आ गए हैं। टिक टॉक का इस बार वीडियो फ्लाइट में उड़ान के दौरान का है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल हुए हैं जो फ्लाइट के उड़ने के दौरान बनाए गए हैं। पिछले कई दिनों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। 
Advertisement
नागर विमानन महानिदेशालय ने अब इन वीडियो को लेकर अपना ऐतराज जता दिया है। डीजीसीए ने इन वीडियो को देखते हुए कहा है कि इस तरह की चीजें बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए और ना ही इन्हें बर्दाशत किया जाएगा। टिकटॉक के कई वीडियो पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। 
एयर होस्टेस ने उड़ाने भरते समय ऐसे ही कई वीडियो बनाए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। खबरों की मानें तो इस मामले पर डीजीसीए ने मीडिया से बात करते हुए कहा, किसी भी तरह से यह मामले बर्दाशत नहीं किए जाएंगे। ये वीडियो हम देख चुके हैं और इसके संबंधित लोगों से बातचीत की जाएगी। 
पिछले काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर टिकटॉक वीडियो चर्चा का विषय बने हुए हैं। इनसे पहले जब दूसरे डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने भी वीडियो बनाए थे तो उन पर भी कार्रवाई की गई थी। गुजरात पुलिस की भी महिला पुलिसकर्मियों ने कुछ समय पहले ऐसे ही टिकटॉक वीडियो बनाए थे। जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गईं थीं। 

टिकटॉक वीडियो कई उड़ते विमान में बनाए गए थे जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए थे। इसमें से किसी ने क्रू मेंबर डांस किया तो किसी ने कॉकपिट में टिकटॉक वीडियो बनाया था। स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ ने टिकटॉक की सबसे ज्यादा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

दावा किया गया है कि कुछ वीडियो फ्लाइट के अंदर बनाई गई हैं तो वहीं कुछ में अभी भी संदेह है। डीजीसीए के अनुसार, फ्लाइट में कैमरे के इस्तेमाल की क्रू मेंबर को अनुमति नहीं होती है। स्पाइस जेट के दो पायलटों को फ्लाइट के अंदर 2014 में वीडियो बनाते हुए देखा गया था जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया था। 
Advertisement
Next Article