Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Air India ने अपने कर्मचारियों को दी 'ग्रुप मेड‍िकल इंश्‍योरेंस' की सुविधा, परिवार को भी मिलेगा लाभ

एयरलाइन की तरफ से ‘ग्रुप मेड‍िकल इंश्‍योरेंस’ की सुव‍िधा कर्मचार‍ियों को देशभर के अस्‍पतालों के बड़े नेटवर्क में बेहतर च‍िक‍ित्‍सा सुव‍िधा उपलब्‍ध कराने के उद्देश से दी गई है।

03:01 PM Apr 19, 2022 IST | Desk Team

एयरलाइन की तरफ से ‘ग्रुप मेड‍िकल इंश्‍योरेंस’ की सुव‍िधा कर्मचार‍ियों को देशभर के अस्‍पतालों के बड़े नेटवर्क में बेहतर च‍िक‍ित्‍सा सुव‍िधा उपलब्‍ध कराने के उद्देश से दी गई है।

टाटा ग्रुप (Tata Group) के हाथों में जाते ही एयर इंडिया (Air India) के कर्मचारियों के दिन बदलने लगे हैं। प‍िछले द‍िनों सैलरी कटौती वापस लेने का ऐलान क‍िए जाने के बाद एयरलाइन ने एक और बड़ी घोषणा की। एयर इंडिया अब अपने कर्मचारियों को ‘ग्रुप मेडिकल इंश्‍योरेंस’ की सुविधा दे रही है। 
Advertisement
एयरलाइन की तरफ से यह सुव‍िधा कर्मचार‍ियों को देशभर के अस्‍पतालों के बड़े नेटवर्क में बेहतर च‍िक‍ित्‍सा सुव‍िधा उपलब्‍ध कराने के उद्देश्य से दी गई है। कर्मचारी और उनके पर‍िवार के ल‍िए यह सुव‍िधा 15 मई से शुरू होगी। बता दें कि प‍िछले द‍िनों एयरलाइन ने सैलरी कटौती के आदेश को वापस लेने का ऐलान किया था।
किसे मिलेगी ‘ग्रुप मेडिकल इंश्‍योरेंस’ की सुविधा
एयरलाइन की तरफ से द‍िए गए बयान में कहा गया क‍ि ग्रुप मेड‍िकल इंश्‍योरेंस की सुव‍िधा देश में मौजूद परमानेंट और फ‍िक्‍स्‍ड टर्म कॉन्‍ट्रैक्‍ट कर्मचार‍ियों और उनके आश्र‍ित दोनों को म‍िलेगी। एयर इंड‍िया की तरफ से कर्मचार‍ियों को द‍िए जा रहे ग्रुप मेड‍िकल इंश्‍योरेंस में एक एम्‍पलाई का 7.5 लाख रुपये का इंश्‍योर्ड होगा।
इसमें एक फॅमिली के 7 मेंबर शामिल हो सकेंगे। इनमें कर्मचारी की पत‍ि-पत्‍नी, तीन बच्‍चे और 2 माता-प‍िता/सास-ससुर शाम‍िल होंगे। इस इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी का इस्‍तेमाल कर्मचारी क‍िसी भी मेड‍िकल इमरजेंसी में कर सकते हैं।
एयरलाइन सेक्टर में रिकवरी को देखते हुए लिया गया फैसला
देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी और एयरलाइन सेक्टर में रिकवरी को देखते हुए यह फैसला किया गया है। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया का टाटा ग्रुप ने हाल में अधिग्रहण किया था। एयरलाइन के पायलटों के उड़ान भत्ते, विशेष वेतन और वाइड बॉडी भत्ते को 20 प्रतिशत, 25 प्रतिशत और 25 प्रतिशत बहाल किया जा रहा है।
Advertisement
Next Article