देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में सुरक्षा बलों की ‘‘निरंतर तैनाती’’ के कारण कोलकाता और इंफाल के बीच यात्रा करने वाले सीआरपीएफ कर्मियों के लिए चार्टर्ड विमान की सेवा का विस्तार कर इसे सप्ताह में छह दिन कर दिया है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और गृह मंत्रालय (एमएचए) के तहत आने वाले अन्य संगठनों जैसे खुफिया ब्यूरो, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) कर्मियों के लिए हवाई कूरियर सेवा को बढ़ाया गया है।
हवाई कूरियर सेवा जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित राज्यों के अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों में सेवारत सुरक्षा कर्मियों के लिए गृह मंत्रालय द्वारा चार्टर्ड विमानों की तरह वाणिज्यिक एयरलाइन विमानों की विशेष भागीदारी से संबंधित है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मणिपुर की राजधानी से सीएपीएफ कर्मियों की लगातार आवाजाही के कारण कोलकाता-इंफाल-कोलकाता के बीच उड़ानों की आवृत्ति दोगुना कर सप्ताह में मौजूदा तीन दिन से बढ़ाकर छह दिन कर दी गई है।
इस संदर्भ में गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि हवाई कूरियर सेवा के लिए दिनों की संख्या में वृद्धि 30 सितंबर तक या कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य होने के कारण इन बलों की तैनाती कम होने तक, जो भी पहले हो, तक की जा रही है। पिछले साल मई में राज्य में हिंसा भड़कने के बाद से सुरक्षा को बढ़ाते हुए लगभग 150 कंपनियों को मणिपुर भेजा गया है।