Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ajay Devgn ने पूरी की 'रेड 2' की शूटिंग, वाणी कपूर और रितेश देशमुख अहम रोल में

10:08 AM Jun 06, 2024 IST | Priya Mishra

अजय देवगन फिल्म रेड की सीक्वल रेड 2 की घोषणा होते ही फिल्म ने काफी चर्चा बटोरी थी। फिलहाल इस फिल्म को 15 नवंबर को प्रदर्शित किए जाने की योजना है। यह साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है। इसमें अजय देवनग आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में नजर आने वाले हैं।

Advertisement

अजय के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में मुंबई से शुरू हुई थी। फिल्म 'रेड 2' को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लगातार हो रही चर्चाओं के बीच इस फिल्म पर बड़ी जानकारी सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी कलाकारों ने पिछले महीने यानी 10 मई को ही इस क्राइम थ्रिलर की शूटिंग पूरी कर ली थी।

इस लोकेशन पर हुई फिल्म की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में अजय और अभिनेता रितेश देशमुख के साथ फिल्माया गया था। उसके बाद फिल्म की टीम ने करीब एक महीने तक लखनऊ में शूटिंग की। फिल्म के तीसरे शेड्यूल में टीम राजस्थान पहुंची। जहां खिमसर के रेत के टीलों, मेहरानगढ़ किले और जोधपुर के अन्य भागों में शूटिंग की गई। फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता कर रहे हैं

फिल्म की स्टार कास्ट और कहानी

अजय के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में मुंबई से शुरू हुई थी। आपको बता दें रिपोर्ट से पता लगा कि, ‘रेड 2’ का पोस्ट-प्रोडक्शन जारी है। फिल्म में अजय देवगन सीनियर इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं वहीं फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के एक रियल लाइफ रेड केस से इंस्पार्यड है। इसमें यूपी के एक राजनेता-बिजनेसमैन पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की चोरी का आरोप लगाया गया था। फिल्म को इस साल के आखिर तक रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।

Advertisement
Next Article