Ajay Devgn स्टारर ‘Raid 2’ का टीजर आउट, अमय पाठक के रचे चक्रव्यूह से कैसे बचेंगे दादा भाई?
अजय देवगन की ‘Raid 2’ का धमाकेदार टीजर रिलीज
अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इसमें अमय पटनायक के किरदार में अजय देवगन 75वीं रेड डालते हुए नजर आए। टीजर में दमदार डायलॉग्स और रोमांचक दृश्य हैं। फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अजय देवगन की बहुप्रतिक्षीत फिल्म ‘रेड 2’ का टीजर जारी हो चुका है। ‘अमय पटनायक’ के किरदार में अभिनेता 75वां छापा ‘दादा भाई’ (रितेश देशमुख) के घर में मारने पहुंचे, जहां वह दमदार डायलॉग “मैंने कहां कहा कि मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं” के साथ रोमांच के लेवल को बढ़ाते दिखे। अजय देवगन नया छापा मारने के लिए दमदार अंदाज में नजर आए। इंस्टाग्राम पर टीजर को शेयर करते हुए देवगन ने लिखा, “रेड, 4,200 करोड़। इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी! ‘रेड 2’ का टीजर जारी हो चुका है। फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
4200 करोड़ सीज करने के बाद 75वीं रेड मारेगा अमय पाठक
रेड 2 के टीजर की शुरुआत होती है ताऊ जी उर्फ सौरभ शुक्ला के साथ, जिनको उनका भतीजा समझाता है कि टैक्स का मामला फाइल देकर तभी के तभी सुलझ जाता था, क्या जरूरत थी इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए राजा जी का बल बुलाने की। इसके बाद ताऊ जी बोलते हैं कि अब न जाने किसकी जिंदगी झंड कर रहा होगा वहां पाठक। यही से दूसरे शहर में दमदार एंट्री होती है इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पाठक (Ajay Devgn) की।
दूसरे शहर में ट्रांसफर के बाद अमय पाठक के निशाने पर आते दादा भाऊ, जिसके घर पर अमय पाठक 75वीं रेड डालते हैं। दोनों के बीच रेड 2 के टीजर में कई दमदार डायलॉग बोले गए हैं, जैसे ‘पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे? जिसका जवाब देते हुए अजय देवगन कहते हैं कि ‘किसने कहा मैं पांडव हूं’ मैं तो पूरी की पूरी महाभारत हूं’।
टीजर देखकर बढ़ी फैंस की बेकरारी
रेड 2 का टीजर शेयर करने के साथ ही अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, “74 रेड 4200 करोड़। इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी। रेड 2 के टीजर को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “रितेश देशमुख की प्रेजेंस पूरी ऑडियंस को हैरान कर देगी”। दूसरे यूजर ने लिखा, “इसमें कोई संदेह नहीं कि यह फिल्म सबसे बेहतरीन और सबसे बड़ी सुपरहिट होगी, ऐसी बेहतरीन कहानी वाली फिल्में देखने में मजा आता है, वो भी सिनेमा घर में”।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, “यो-यो हनी सिंह वो भी अजय देवगन और रितेश के साथ, मुझे लगता है कि ये बेस्ट ट्रायो है”। अजय देवगन और रितेश देशमुख रेड 2, 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में उनके अलावा वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।