'मेहमान नवाज़ी' की अनूठी मिसाल पेश की Ajinkya Rahane और Team India ने, जीत लिया करोड़ों लोगों का दिल
यह तो हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट मे कोई भी सीमा नहीं है। सारे ही देशों के खिलाड़ी एक-साथ मिलकर इस खूबसूरत खेल को खेलते हैं और मैदान
यह तो हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट मे कोई भी सीमा नहीं है। सारे ही देशों के खिलाड़ी एक-साथ मिलकर इस खूबसूरत खेल को खेलते हैं और मैदान में खेल भावना शेयर करते हैं।
हाल ही में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान और भारत के बीच पहला ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला गया। इस टेस्ट में एक बार फिर से क्रिकेट खेल ने साबित कर दिया कि यह स्पोटर्र्समैन स्पिरिट है।
Team India और अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच भले ही एक दिन में खत्म हो गया हो। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 474 रन बनाए थे जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने पहली पारी में 109 रन बनाए और दूसरी पारी में 103 रन बनाए। इस टेस्ट मैच को भारत ने एक पारी और 262 रन से जीत लिया। इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीत भी दर्ज करा दी।
एक अनूठा नजारा दिखा मैदान पर
मैच खत्म होने के बाद दोनों की टीमों के बीच में हार औैर जीत से परे एक अनूठा नजारा दिखाई दिया। ऐसे नजारे खासतौर पर खेल के मैदान पर बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। मैच खत्म होने के बाद जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी हो रही थी तो भारतय कप्तान Ajinkya Rahane को विनिंग ट्रॉफी सौंपी की गर्ई।
उसके बाद जब पूरी भारतीय टीम ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवाने पहुंची तो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टेनकजई से पूरी अफगानिस्ता टीम के साथ तस्वीर खिंचवाने को कहा जिसे उन्होंने मान लिया औैर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने एक साथ ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवाई।
उसके बाद Ajinkya Rahane के इस कदम को देखकर ट्विटर पर लोगों ने काफी सराहाना की। देखते हैं यह कुछ ट्वीटस
Bravo!
https://twitter.com/KP24/status/1007612460847820806
Mehman Nawazi!
Brotherhood!
New beginning!
This is how Indians are!
Love and respect!
Gentleman’s game!
अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे