Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अजित पवार ने कहा- विपक्ष कृषि संकट और निवेश के नुकसान को लेकर विस में सरकार को घेरेगा

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने रविवार को कहा कि विपक्ष सोमवार से शुरू हो रहे विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली राज्य सरकार को कृषि संकट और राज्य के हाथ से निवेश परियोजनाएं निकलने के मुद्दे पर घेरेगा।

07:01 PM Dec 18, 2022 IST | Desk Team

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने रविवार को कहा कि विपक्ष सोमवार से शुरू हो रहे विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली राज्य सरकार को कृषि संकट और राज्य के हाथ से निवेश परियोजनाएं निकलने के मुद्दे पर घेरेगा।

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने रविवार को कहा कि विपक्ष सोमवार से शुरू हो रहे विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली राज्य सरकार को कृषि संकट और राज्य के हाथ से निवेश परियोजनाएं निकलने के मुद्दे पर घेरेगा।
Advertisement
पवार ने यह भी कहा कि विपक्ष ने आज शाम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा आयोजित की जाने वाली पारंपरिक चाय पार्टी का सर्वसम्मति से बहिष्कार करने का फैसला किया है। शिवाजी महाराज पर राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी की टिप्पणी और कर्नाटक के साथ जारी सीमा विवाद जैसे अन्य मुद्दे भी शीतकालीन सत्र में हावी रहने की संभावना है। पूर्व उपमुख्यमंत्री पवार ने पत्रकार वार्ता में कहा, “विपक्ष बड़े निवेश वाली परियोजनाओं के महाराष्ट्र की तुलना में अन्य राज्यों को तरजीह देने और कृषि संकट के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा।”
प्रेसवार्ता में पवार के साथ विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे (शिवसेना यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले भी मौजूद थे। पवार ने कहा, “राज्य सरकार को सत्ता में आए करीब छह महीने हो गए हैं, लेकिन वह लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है।” वेदांता-फॉक्सकॉन के महत्वाकांक्षी सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करने के लिए गुजरात को चुनने के बाद से ही विपक्ष एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार को निशाना बना रहा है।
Advertisement
Next Article