रांची में अवैध ऑनलाइन गेमिंग-सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, 14 युवक गिरफ्तार
रांची में पुलिस ने अवैध ऑनलाइन गेमिंग, सट्टा और जुए के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 14 युवकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी पिछले एक महीने से शहर की बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर-2 स्थित एक किराए के मकान में रहकर ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से पांच लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन और विभिन्न बैंकों के 90 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 17 जुलाई की रात गुप्त सूचना मिली थी कि बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में कुछ युवक ऑनलाइन जुए और अवैध गेमिंग गतिविधियों में लिप्त हैं।
छापेमारी के दौरान 14 लोग गिरफ्तार
इसके बाद एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई। टीम ने मौके पर दबिश डाली तो 14 युवक पकड़े गए। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे पिछले एक माह से इसी मकान में रहकर अवैध ऑनलाइन गेमिंग का संचालन कर रहे थे। इसके लिए उन्हें बाहर से कुछ लोग निर्देश देते थे और समय-समय पर मिलने भी आते थे। सभी युवकों को इस काम के लिए प्रति माह 15,000 से 20,000 रुपये मिलते थे। पुलिस अब इस रैकेट को संचालित करने वाले मास्टरमाइंड और वित्तीय नेटवर्क की जांच में जुट गई है।
पुलिस आगे की जांच में जुटी
गिरफ्तार सभी युवक बिहार के अलग-अलग जिलों के हैं। इनमें मुजफ्फरपुर के केशव कुमार और रोशन कुमार, शिवहर के समीत कुमार, सहरसा के आलोक बलजीत, दिलीप कुमार, कृष्ण कुमार, पंकज कुमार और विवेक कुमार, सुपौल के सुबोध कुमार और अरुष यादव, जबकि पूर्णिया के लव कुमार, नीतीश कुमार और अंजन कुमार शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि डिजिटल उपकरणों और एटीएम कार्ड की जांच कर यह पता लगाया जा रहा है कि इस नेटवर्क का संबंध किन अन्य शहरों और राज्यों से है और इनके बैंक खातों में कितनी धनराशि का लेनदेन हुआ है।