Akhanda 2 New Release Date: Nandamuri Balakrishna की Akhanda 2 नई रिलीज़ डेट आयी सामने, सिनेमा या ओटीटी जाने कहाँ देख सकते है आप?
Akhanda 2 New Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की बहुत इंतज़ार की जा रही 'Akhanda 2 ', जो 5 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी, उसे अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। यह अपडेट भारत में इसके पेड प्रीमियर शो के अचानक कैंसिल होने के कुछ ही घंटों बाद आया।सोशल मीडिया पर, प्रोडक्शन टीम ने एक दिल को छू लेने वाला मैसेज शेयर किया।
Akhanda 2 New Release Date: Akhanda 2 नई रिलीज़ डेट आयी सामने

नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म को 5 दिसंबर 2025 को पहले रिलीज होना था। मगर मेकर्स ने फिल्म की पोस्टपोन की घोषणा कर दी जिससे फैंस के बीच निराशा छा गई। लेकिन इसी निराशा के पीछे एक खुशखबरी भी छिपी है। दरअसल इस फिल्म को साल 2025 के अंत में ही रिलीज किया जाएगा। हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कुछ दिनों में ही रिलीज की जा सकती है। अभी इस फिल्म से जुड़ा कानूनी विवाद खत्म नहीं हो सका है। इसलिए फिल्म का इतनी जल्दी रिलीज होना नामुमकिन है। मगर फिल्म की रिलीज को लेकर कुछ टेंटिटिव रिलीज डेट भी सामने आ रही हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि या तो Akhanda 2 सिनेमाघरों में 12 दिसंबर को रिलीज की जा सकती है नहीं तो फिल्म को 25 दिसंबर की तारीख को भी रिलीज किया जा सकता है। मगर अब तक इन दोनों में से किसी भी डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म को समय पर रिलीज ना करने को लेकर फैंस से माफी मांगी थी और साथ में ये भी कहा था कि इस फिल्म को जल्द ही सिनेमाघरों में लाया जाएगा। इसके बाद से ही फिल्म को लेकर लोगों की बेकरारी बढ़ी हुई है।
मेकर्स ने रिलीज़ में देरी पर कहा

गुरुवार रात, 14 रील्स ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “भारी मन से, हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि #Akhanda2 कुछ ज़रूरी वजहों से तय समय पर रिलीज़ नहीं हो पाएगी। यह हमारे लिए बहुत दुख की बात है, और हम सच में समझते हैं कि इससे फिल्म का इंतज़ार कर रहे हर फ़ैन और मूवी लवर को कितनी निराशा होती है। हम इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हुई परेशानी के लिए हम दिल से माफ़ी चाहते हैं। आपका सपोर्ट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम वादा करते हैं कि बहुत जल्द एक पॉज़िटिव अपडेट शेयर करेंगे।”
अखंडा 2 के बारे में

Akhanda 2: थांडवम, 2021 की ब्लॉकबस्टर अखंडा का सीक्वल है, जिसे बोयापति श्रीनु ने डायरेक्ट किया है। बालकृष्ण के अलावा, फ़िल्म में संयुक्ता, आदि पिनीशेट्टी और हर्षाली मल्होत्रा भी अहम रोल में हैं। थमन एस के बनाए फ़िल्म के साउंडट्रैक को फ़ैन्स से पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला। मेकर्स ने अभी नई रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है।
इस फिल्म में संयुक्ता, आदि पिनिशेट्टी और हर्षाली मल्होत्रा भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आते हैं। थमन एस ने फिल्म का म्यूजिक तैयार किया है। हालांकि अब तक मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है। इससे पहले नंदमुरी बालकृष्ण ‘डाकू महाराज’ फिल्म में नजर आए थे, जिसने 100 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
Also Read: Nandamuri Balakrishna की Akhanda 2 की रिलीज़ टली, रिलीज से पहले फिल्म को मिला बड़ा नोटिस?

Join Channel