पुल हादसे पर AK का भूपेंद्र पर फूटा गुस्सा, कहा- सीएम पद पर बने रहने का अधिकार नहीं
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मोरबी पुल गिरने के बाद भूपेंद्र पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
05:47 PM Nov 01, 2022 IST | Desk Team
गुजरात के मोरबा में पुल गिरने से दर्दनकार माहौल बना हुआ है औऱ सत्ताधारी सरकार इस पुल को लेकर अपनी सफाई स्पष्ट कर रही है । आप राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि गुजरात में मोदी सरकार हुए भ्रष्टाचारी का पहाड़ गिर गया जिसके चलते गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को इस पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
Advertisement
दिसंबर में हमने ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम शुरू किया- AK

सीमए केजरीवाल ने कहा, यह बड़े भ्रष्टाचार का मामला है और इसे दबाने के प्रयास किए जा रहा है। एक घड़ी कंपनी को पुल की मरम्मत करने का ठेका बिना किसी निविदा के दिया गया। प्राथमिकी में न तो कंपनी का नाम न ही मालिक का नाम है।
Advertisement
शहर में योग कक्षाएं बंद करने को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रही खींचतान पर सीएम केजरीवाल ने कहा, पिछले दिसंबर में हमने ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम शुरू किया था। इसके लिए किसी भी मोहल्ले के 25 लोग योग ट्रेनर को बुला सकते हैं। 11 महीने में 17,000 लोग इसका फायदा उठा रहे थे। आज से यह बंद है।
Advertisement