Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बोलो जुंबा केसरी कहने पर ट्रोलर्स के निशाने पर आए अक्षय कुमार, मीम्स बनाकर यूजर्स निकाल रहे अपना गुस्सा

पान मसाला की कंपनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया टीजर शेयर किया गया है। इस टीजर की शुरुआत अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ होती है, जो कार में बैठकर तीसरे अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं। शाहरुख खान कहते हैं, ‘देखे कौन नया खिलाड़ी आया है।’

02:45 PM Apr 14, 2022 IST | Desk Team

पान मसाला की कंपनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया टीजर शेयर किया गया है। इस टीजर की शुरुआत अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ होती है, जो कार में बैठकर तीसरे अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं। शाहरुख खान कहते हैं, ‘देखे कौन नया खिलाड़ी आया है।’

अक्सर ही सेलेब्स
हानिकारक चीजों के विज्ञापन करने को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते है। ऐसा ही
कुछ इस बार भी देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार अजय देवगन और
शाहरुख खान पिछले काफी वक्त से विमल पान मसाला की कंपनी के एड में दिखाई देते हैं
, जिसे लेकर कई बार दोनों स्टार्स ट्रोल भी हो चुके हैं।

Advertisement

हालांकि अब इस लिस्ट में एक और सुपरस्टार का नाम जुड़ चुका है। हाल ही में कंपनी
ने अपना नया टीजर आउट किया है, जिसमें सिंघम अजय और किंग खान शाहरुख के अलावा एक
तीसरे शख्स की भी एंट्री हुई है। जिसे देखने के बाद फैंस भड़क उठे है।

टीजर को देखने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि यह तीसरा शख्स और कोई नहीं
बल्कि बॉलीवुड के राउडी राठौर यानि अक्षय कुमार हैं। एक्टर को पान मसाला के एड में
देखने के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

पान मसाला की कंपनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया टीजर शेयर किया गया है। इस
टीजर की शुरुआत अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ होती है
, जो कार में बैठकर तीसरे अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं। शाहरुख खान कहते
हैं
, ‘देखे कौन नया खिलाड़ी आया है।

इसके तुरंत बाद टीजर में नए अभिनेता की झलक नजर आती है हालांकि एक्टर का चेहरा
साफ नजर नहीं आता है। लेकिन दोनों एक्टर्स का बार बार खिलाड़ी कहना सीधे तौर पर
अक्षय कुमार की तरफ इशारा कर रहा है। वही तीसरे एक्टर की झलक से भी वो अक्षय ही लग
रहा है।

विज्ञापन में खिलाड़ी कुमार झलक नजर आने के साथ ही वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ
गए है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर खरी-कोटी सुना रहे है। एक यूजर ने लिखा
, ‘धिक्कार है अक्षय कुमार पर पहले कहते हैं तंबाकू सेहत के लिए हानिकारक है और
जनता को इस तरह की चीजें नहीं खानी चाहिए। अब वह पान मसाला की कंपनी का प्रचार कर
रहे हैं
, क्या पाखंड है

इसके अलावा एक और यूजर ने अक्षय कुमार की दो फोटो का एक कोलाज शेयर किया है।
इसके साथ लिखा है
, ‘विमल क्लब ज्वाइन करने के बाद अक्षय कुमार।वहीं, कई लोगों ने अक्षय कुमार को डबल ढोलकी तक कहा
है।

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें उन्हें आखिरी बार बच्चन पांडेमें कृति सनोन, अरशद वारसी और जैकलीन
फर्नांडीज के साथ देखा गया था। वैसे अभिनेता के पास कई फिल्में लाइन में लगी हुई
हैं। अक्षय
गोरखा‘, ‘ओएमजी 2‘, ‘सेल्फी‘, ‘रक्षा बंधन‘, ‘मिशन सिंड्रेला‘,  पृथ्वीराजऔर राम सेतु  में नजर आने वाले हैं।

 

 

 

Advertisement
Next Article