सलमान खान से तो मिला लिया था हाथ, पर अब अक्षय कुमार की भिड़ंत होगी आमिर खान के साथ !
अब अक्षय कुमार की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दूसरी बड़ी फिल्म के सामने आ गयी है और इस बार अक्की का मुकाबला आमिर खान से है।
07:21 AM Aug 03, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बीते कुछ समय से खबर आ रही थी अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी का टकराव बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह से होने वाला है और दोनों पक्षों ने मिलकर समझौता किया और सूर्यवंशी की रिलीज़ डेट को बदल दिया गया।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
लेकिन अब अक्षय कुमार की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दूसरी बड़ी फिल्म के सामने आ गयी है और इस बार अक्की का मुकाबला आमिर खान से है। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और खिलाड़ कुमार अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकरायेंगी।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’और आमिर खान की‘लाल सिंह चड्ढा’बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करने जा रही हैं। आमिर और अक्षय की फिल्में क्रिसमस पर रिलीज होने वाली हैं। क्रिसमस पर दो फिल्मों के आने से दोनों की कमाई पर असर पड़ सकता है।

हालांकि अक्षय कुमार इस क्लैश को लेकर बेफ्रिक हैं और एक साथ दो फिल्में रिलीज होने को खुशी की बात बताया है। अक्षय ने कहा है, ‘‘हमारे पास साल में 52 शुक्रवार होते हैं और कुछ हॉलीडे वीकेंड भी होते हैं।

अक्षय कुमार ने आगे कहा , ” हम साल में 200 हिंदी फिल्में बनाते हैं, जबकि हॉलीवुड की 40 से ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं और कुछ फिल्में साउथ और रीजनल सिनेमा से भी आती हैं। ऐसे में यदि दो बड़ फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं तो हमें खुशी होनी चाहिए।’’

अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म मिशन मंगल को लेकर कहा कि फिल्म का मैसेज है कि महिलाएं सिर्फ पुरुषों के बराबर ही नहीं हैं बल्कि उनसे ज्यादा सक्षम हैं। अक्षय ने इस फिल्म अपनी बेटी के लिए डेडिकेट भी किया है।

गौरतलब है कि फिल्म‘बच्चन पांडे’साउथ की सुपरहिट फिल्म‘वीरम’का रीमेक है जबकि आमिर खान की फिल्म‘लाल सिंह चड्ढा’हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’का रीमेक है।

Join Channel