Akshay Kumar ने पत्नी Twinkle Khanna को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया वीडियो
ट्विंकल खन्ना के जन्मदिन पर अक्षय कुमार का खास अंदाज
अक्षय ने शेयर किया फनी वीडियो
इसके बाद जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि, “जन्मदिन मुबारक, टीना। आप सिर्फ एक खेल नहीं हैं; आप पूरा खेल हैं। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है – कैसे हंसना है जब तक मेरा पेट दर्द न करने लगे और आप लगभग हमेशा इसका कारण होती हैं। जब कोई पसंदीदा गाना रेडियो पर बजता है तो कैसे दिल खोलकर गाना है, और कैसे सिर्फ इसलिए नाचना है क्योंकि मुझे मन करता है। तेरे वरगा सच में होर कोई ना।”
साल 2001 में रचाई थी अक्षय-ट्विंकल ने शादी
बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में शादी रचाई थी. शादी के बाद से ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. ये कपल दो बच्चों आरव और नितारा के पेरेंट्स हैं. जिनकी तस्वीरें अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.