Akshay Kumar की आंख में लगी चोट, Housefull 5 के सेट पर बड़ा हादसा
Housefull 5 की शूटिंग के दौरान Akshay Kumar हुए घायल
वहीं जानकारी के अनुसार अक्षय को शूटिंग करन के लिए मना कर दिया गया है. लेकिन बाकी एक्टर्स सेट पर काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम चरण में हैं। ऐसे में हर कोई बस ये दुआ कर रहा है कि अक्षय जल्द से जल्द शूटिंग पर लौट आए। बता दें कि ये एक मल्टीस्टारर फिल्म हैं। जिसमें अभिषेक बच्चन श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाखरी दोबारा से देखने को मिलेंगे।
बता दें कि हाउसफुल 5 अगले साल यानि 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं इसके अलावा अक्षय कुमार के पास और भी कई बड़े फिल्में पाइपलाइन में हैं। जिसमें ‘हेरा फेरी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ शामिल है। इसके साथ ही उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ भी आने वाली है।