For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रामनवमी को लेकर महाराष्ट्र में अलर्ट, पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश

देशभर में रामनवमी के पर्व को लेकर विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। इस पावन अवसर…

11:34 AM Apr 05, 2025 IST | Shera Rajput

देशभर में रामनवमी के पर्व को लेकर विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। इस पावन अवसर…

रामनवमी को लेकर महाराष्ट्र में अलर्ट  पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश

रामनवमी के पर्व पर महाराष्ट्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नागपुर में पोद्दारेश्वर राम मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। पुलिस ने करीब पांच हजार कर्मियों की तैनाती और ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की है ताकि यह आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।

देशभर में रामनवमी के पर्व को लेकर विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। इस पावन अवसर पर मंदिरों में भव्य सजावट, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और धार्मिक आयोजनों की रूपरेखा पहले से तय की जा रही है। विशेष रूप से महाराष्ट्र के नागपुर में सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया गया है, क्योंकि यहां 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद यह पहला बड़ा हिंदू धार्मिक आयोजन होने जा रहा है।

पोद्दारेश्वर राम मंदिर से निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

नागपुर स्थित प्रसिद्ध पोद्दारेश्वर राम मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इस आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती, ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी आवश्यक प्रबंध

प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ रामनवमी का पर्व मना सकें, और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, जिससे यह आयोजन सुगमता और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।

पोद्दारेश्वर राम मंदिर से पिछले 58 साल से शोभायात्रा निकाली जा रही है। इसमें भव्य झांकियों के साथ पौराणिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विषयों का मिश्रण प्रदर्शित किया जाएगा।

रामनवमी पर जुलूस निकालने की तैयारी

नागपुर के पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल ने रामनवमी के जुलूस को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कहा कि हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी पर जुलूस निकालने की तैयारी है, जिसे देखते हुए अधिक संख्या में पुलिस का बंदोबस्त किया गया है। पूरे क्षेत्र में हमने पेट्रोलिंग की है, जहां से शोभायात्रा निकलने वाली है, उस रास्ते की पूरी चेकिंग की गई है। कई ऐसे इलाकों से भी शोभायात्रा निकलेगी, जहां पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग साथ रहते हैं, वहां पर हमने पीस कमिटी की मीटिंग की। शोभायात्रा के मद्देनजर करीब चार-पांच हजार लोगों की तैनाती की जाएगी।

रामनवमी के दिन शोभायात्रा निकलने में किसी तरह के डर की बात नहीं – शर्मा

पोद्दारेश्वर राम मंदिर के पदाधिकारी शांति कुमार शर्मा ने कहा कि रामनवमी के दिन शोभायात्रा निकलने में किसी तरह के डर की बात नहीं है। शोभायात्रा में सभी धर्म और जाति के लोग सम्मिलित होते हैं। सभी लोग शोभायात्रा को अपना मानते हैं। सौहार्दपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकलेगी और सभी समाज के लोग इसमें होंगे और यात्रा का स्वागत करेंगे।

मुस्लिम समाज के लोग करेंगे शोभायात्रा का स्वागत

उन्होंने बताया कि शोभायात्रा अपने पुराने रूट से ही जाएगी। रूट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम समाज के लोग शोभायात्रा का स्वागत करेंगे। रास्ते में अलग-अलग जगह पर उनके चार से पांच स्टेज बने रहेंगे और वे इसका स्वागत करेंगे।

पोद्दारेश्वर राम मंदिर की शोभायात्रा में महत्वपूर्ण राजनीतिक उपस्थिति

उल्लेखनीय है कि पोद्दारेश्वर राम मंदिर की शोभायात्रा में महत्वपूर्ण राजनीतिक उपस्थिति देखने को मिलेगी। शोभायात्रा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पूर्व राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और कई विधायक तथा वरिष्ठ नेताओं जैसे गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। देवेंद्र फडणवीस के दोबारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद यहां पर बड़ा धार्मिक आयोजन होने वाला है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×