Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब और जम्मू कश्मीर में अलर्ट, बंद रहेंगे स्कूल -कॉलेज

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा बढ़ी, स्कूल-कॉलेज बंद

05:46 AM May 07, 2025 IST | Neha Singh

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा बढ़ी, स्कूल-कॉलेज बंद

भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक की। ऑपरेशन सिंदूर में नौ आतंकी ठिकाने निशाना बने और 90 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया। इसके चलते पंजाब और जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक से लिया है। भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। बता दें कि सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में लगभग 90 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। भारत की कार्रवाई के बारे में सूत्रों का कहना है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में 9 अलग-अलग जगहों पर स्थित करीब एक दर्जन आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये ठिकाने पाकिस्तानी सीमा के 100 किलोमीटर अंदर तक थे।

पंजाब में तीन दिन के लिए स्कूल बंद

ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर पंजाब के सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर और पठानकोट में आज (बुधवार, 7 मई) सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर ने दी है। वहीं, मौजूदा हालात को देखते हुए पठानकोट जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है। यहां अगले 72 घंटे के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके आदेश डिप्टी कमिश्नर ने जारी किए हैं। नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जम्मू कश्मीर में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

साथ ही, जम्मू में आज (बुधवार, 7 मई) स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है। जम्मू के साथ-साथ सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में भी आज सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर ने बुधवार को कहा कि कश्मीर के तीन जिलों में आज सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा, मौजूदा हालात को देखते हुए बारामूला, कुपवाड़ा और गुरेज में आज शिक्षण संस्थान, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे।

भारत ने आतंक के ठिकानों पर किया हमला

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का बदला लेने और भारत में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों को खत्म करने के लिए हमले किए गए। यह हमले पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद, मुदीरके, कोटली और बहावलपुर में आतंकियों के ठिकानों पर किए गए हैं।

भारत ने पाकिस्तान में की एयरसट्राइक तो चीखने लगा चीन, बोला- संयम बरते इंडिया

Advertisement
Advertisement
Next Article