Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टोरंटो में Alexander Zverev की शानदार वापसी, बड़े सितारों ने जमाया रंग

02:36 PM Jul 30, 2025 IST | Anjali Maikhuri
Alexander Zverev

Alexander Zverev की दमदार वापसी ने दिलाया टोरंटो में तीसरे राउंड का टिकट

जर्मनी के टॉप टेनिस खिलाड़ी Alexander Zverev ने एक महीने के ब्रेक के बाद जबरदस्त वापसी की है। उन्होंने टोरंटो मास्टर्स में ऑस्ट्रेलिया के Adam-Walton को सीधे सेटों में 7-6 (8/6), 6-3 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बना ली। ज़्वेरेव को wimbledon में पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने मानसिक थकावट की वजह से टेनिस से ब्रेक लिया। इस दौरान वो स्पेन गए, जहां उन्होंने राफेल नडाल की मल्लोर्का अकैडमी में ट्रेनिंग और सलाह ली।

पहले सेट में Alexander Zverev टाईब्रेक में 1-4 से पीछे थे लेकिन उन्होंने धैर्य और अनुभव दिखाते हुए वापसी की और सेट जीत लिया। मैच के दौरान उन्होंने ज्यादातर समय नियंत्रण बनाए रखा और विरोधी खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं दिए। दूसरे सेट में जब वो 5-3 से आगे थे और मैच खत्म करने की कोशिश कर रहे थे, तब वह एक बार 0-40 से पिछड़ गए थे। हालांकि, उन्होंने अगले ही गेम में वापसी की और जीत पक्की की। इस मैच की एक खास बात 52 शॉट्स की लंबी रैली थी, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

इस जीत के साथ Alexander Zverev के नाम अब 499 ATP करियर जीतें हो गई हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा कि कभी-कभी सिर्फ जीत दर्ज करना ही जरूरी होता है, चाहे मैच कितना भी कठिन क्यों न हो। उन्होंने ये भी माना कि यह उनका सबसे अच्छा मैच नहीं था, लेकिन जो जरूरी था, वो उन्होंने कर दिखाया।

अब Alexander Zverev का अगला मुकाबला इटली के माटेयो अर्नाल्डी से होगा, जिन्होंने अपने पिछले मैच में ट्रिस्टन स्कूलकेट को 6-3, 3-6, 6-3 से हराया है।

टोरंटो मास्टर्स में बड़े सितारों की चमक, कुछ नए नामों की जोरदार एंट्री

टूर्नामेंट के अन्य मुकाबलों में भी कई नामी खिलाड़ी एक्शन में दिखे। इटली के लोरेंजो मुसेत्ती और डेनमार्क के होल्गर रूने ने भी अपने-अपने मैच सीधे सेटों में जीतकर तीसरे राउंड में जगह बनाई। दोनों को पहले राउंड में बाई मिली थी, जिससे उन्हें सीधा दूसरा राउंड खेलने का मौका मिला। मुसेत्ती ने ऑस्ट्रेलिया के क्वालिफायर जेम्स डकवर्थ को 7-5, 6-1 से हराया। उन्होंने सिर्फ 82 मिनट में यह मैच जीत लिया। उनके विरोधी खिलाड़ी से काफी गलतियां हुईं, जिससे मुसेत्ती को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।

अब मुसेत्ती का मुकाबला अमेरिका के एलेक्स मिशेलसन से होगा, जिन्होंने चिली के टॉमस बैरियोज वेरा को 7-6 (9/7), 6-3 से हराया। उधर, रूने ने फ्रांस के जियोवानी मपेटशी पेरिकार्ड को 7-6 (9/7), 6-3 से हराया। यह उनका मार्च के बाद पहला हार्ड कोर्ट जीत है। मैच के बाद उन्होंने बताया कि यह मुकाबला उनके लिए आसान नहीं था क्योंकि सामने वाला खिलाड़ी बहुत बड़ा सर्वर था, जिससे मैच में लय नहीं बन पाई। फिर भी उन्होंने मौके का सही इस्तेमाल किया और जीत दर्ज की। रूने ने मुकाबले में सिर्फ 10 अनफोर्स्ड एरर किए, जो उनके अच्छे खेल को दर्शाता है।

अन्य मुकाबलों की बात करें तो नॉर्वे के कैस्पर रूड ने रोमन सफिउल्लिन को 6-3, 6-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। रूस के कारेन खाचानोव ने अर्जेंटीना के जुआन पाब्लो फिकोविच को आसानी से 6-4, 6-2 से हराया। पिछले साल के चैंपियन एलेक्सी पॉपिरिन ने कनाडा के निकोलस आर्सेनॉल्ट को 7-6 (9/7), 6-3 से हराकर अपने खिताब को बचाने की शुरुआत की। वहीं, कनाडाई खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव की खराब फॉर्म जारी रही। उन्हें लर्नर टिएन के हाथों 7-6 (7/4), 7-5 से हार का सामना करना पड़ा। वह 2019 से अब तक अपने घरेलू टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं।

पूर्व चैंपियन और दसवें सीड डेनियल मेदवेदेव ने अपने शुरुआती मैच में जीत हासिल की। उन्होंने चेक खिलाड़ी डालीबोर स्वेर्चिना को 7-6 (7/3), 6-4 से हराया। हालांकि उन्होंने इस मैच में 40 से ज्यादा अनफोर्स्ड एरर किए, जो उनके लिए चिंता की बात हो सकती है।

इस टूर्नामेंट में कुछ बड़े नाम जैसे नंबर एक यानिक सिनर और नंबर दो कार्लोस अल्काराज़ चोट और थकावट के कारण हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में बाकी खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। टोरंटो मास्टर्स का आगे का सफर और भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि सभी खिलाड़ी अब खिताब के करीब पहुंचना चाहते हैं।

 

Also Read: Eng vs IND: आखरी Test नहीं खेलेंगे Bumrah,ये खिलाड़ी करेगा Replace

Advertisement
Advertisement
Next Article