अली असगर ने सालो बाद द कपिल शर्मा शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, आखिर क्या था उस फैसले का कारण?
अली असगर अब अली ‘झलक दिखला जा 10’ का हिस्सा बनेंगे। खुशी की बात तो ये है कि इस शो में भी उनका दादी वाला अंदाज़ देखने को मिलने वाला है। इस बीच ऐसे सवाल उठने लगे है कि अगर उनको ये कैरेक्टर इतना ही पसंद था तो उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ क्यों छोड़ा? इसका जवाब भी अब एक्टर ने सालो बाद दे ही दिया।
04:19 PM Aug 17, 2022 IST | Desk Team
अली असगर टीवी इंडस्ट्री का एक जाना- माना नाम है। आपको बता दे, द कपिल शर्मा शो और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के बाद एक्टर की पॉपुलैरिटी बढ़ती चली गयी। वही अब अली एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं। अली ‘झलक दिखला जा 10’ का हिस्सा बनेंगे। खुशी की बात तो ये है कि इस शो में भी उनका दादी वाला अंदाज़ देखने को मिलने वाला है।
Advertisement

Advertisement
इस बीच ऐसे सवाल उठने लगे है कि अगर उनको ये कैरेक्टर इतना ही पसंद था तो उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ क्यों छोड़ा? इसका जवाब भी अब एक्टर ने सालो बाद दे ही दिया। अली असगर ने कहा, ‘मैं खुद को डांसर नहीं मानता हूं और मुझे नहीं पता कि मैं डांस कर भी पाता हूं या नहीं। हालांकि मुझे धुन के साथ तालमेल बिठाने की समझ है। मैं मानता हूं कि मनोरंजन में सिर्फ कॉमेडी ही नहीं होती। मैंने अपनो कोरियोग्राफर को कह दिया है कि वही डांस फॉर्म डिजाइन करना जो मुझे सूट करे। बस दो चार चौके मारकर निकलने की कोशिश करेंगे ताकी लोगों को याद रहे।’

अली ने टाइपकास्ट होने को लेकर कहा कि ‘कई दिग्गज एक्टर्स टाइपकास्ट हैं, लेकिन जब वह सीरियस रोल्स करते हैं तो लोग उनसे कनेक्ट हो जाते हैं। मेरी इमेज बतौर कमीडियन बहुत स्ट्रॉन्ग है और यह अब मेरे लिए एक बैगेज बन गया है। लोग मुझे दूसरे रोल्स के लिए कंसीडर नहीं करते हैं। वो मुझे औरतों के लिबाास के बाहर देख ही नहीं पा रहे और उनको मुझ पर शक भी है कि मैं कभी दूसरे किरदार निभा भी पाऊंगा या नहीं। मैं टीवी से बहुत लंबे समय से दूर भी रहा, इसी डर में कि लोगों को ये न लगे कि मैं कॉमेडी करके खुश हूं। मैं कतई खुश नहीं हूं।’

अली ने कपिल शर्मा के शो को छोड़ने की भी वजह बताई। उन्होंने कहा, ‘मैं उस किरदार की क्रिएटिविटी से संतुष्ट नहीं था। मेरा नानी वाला कैरेक्टर ग्रो भी नहीं कर रहा था। मैंने इस बारे में टीम को बताया था जब साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया जा रहा था। बतौर दादी मेरे पास बहुत कुछ परफॉर्म करने के लिए था लेकिन ऐसा नानी के किरदार के साथ बिलकुल नहीं था। जब मेरा कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने का समय आया तो मैंने टीम के साथ अपनी आशंकाएं जाहिर की थी और उन्हें बताया था कि मैं इस शो का हिस्सा बनने का इच्छुक नहीं हूं। पर उस वक्त इतना रायरा फैल गया था कि कुछ लोग बात को उस तरफ ले गए और कुछ दूसरी तरफ। इतना कुछ हो गया था कि क्या सफाई देना और क्या बोलना।’

एक्टर ने आगे कहा, ‘दुर्भाग्यवश उस वक्त कपिल और सुनील के बीच भी कुछ चीजें हो गई थीं। शायद कपिल को कारण न पता हो कि मैंने क्यों शो छोड़ा। मैं एक कलाकार के नाते धोखा नहीं दे सकता। अगर मैं खुश नहीं हूं तो मैं कैसे दर्शकों को एंटरटेन करूंगा? इसलिए मुझे शो को छोड़ना ज्यादा सही लगा। अगर कुछ मेरे लिए अच्छा होगा, तो मैं जरूर आऊंगा। हम साथ में फिर से नजर आएंगे।’ अली का कहना है कि उन्हें इस शो छोड़ने का न तो पछतावा है। और न नानी के कैरेक्टर को दादी की तरह रिक्रिएट न कर पाने का अफसोस।
Advertisement