W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहीं Alia Bhatt, हॉलीवुड के बाद करेंगी जापानी फिल्म?

आलिया जल्द ही गैल गैडोट की हॉलीवुड फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ है। अब आलिया इससे एक कदम आगे बढ़कर बड़ी चुनौती का सामना करने की तैयारी में हैं। एक्ट्रेस हॉलीवुड के अलावा और भी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं>

05:22 PM Nov 24, 2022 IST | Desk Team

आलिया जल्द ही गैल गैडोट की हॉलीवुड फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ है। अब आलिया इससे एक कदम आगे बढ़कर बड़ी चुनौती का सामना करने की तैयारी में हैं। एक्ट्रेस हॉलीवुड के अलावा और भी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं>

इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहीं alia bhatt  हॉलीवुड के बाद करेंगी जापानी फिल्म
Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस
आलिया भट्ट किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। आलिया की फैन फॉलोइंग
का कोई जवाब नहीं है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एक्ट्रेस के चाहने वाले
मौजूद हैं। आलिया पिछले काफी वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। आलिया
और रणबीर ने इसी महीने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है।

आलिया भट्ट बनीं मां, नन्ही परी को दिया जन्म - Alia bhatt and ranbir kapoor  becomes parents welcomes baby girl tmovf

आलिया ने बॉलीवुड के
बाद साउथ फिल्मों भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। एक्ट्रेस हाल ही में एस एस
राजामौली की निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर से अपना साउथ डेब्यू किया था। बॉलीवुड
और साउथ ही नहीं बल्कि आलिया जल्द ही फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से अपना हॉलीवुड डेब्यू भी
करने वाली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वो सिर्फ हॉलीवुड के अलावा भी
इंटरनेशनल फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं।

Alia Bhatt's Heart of Stone Co-Star Gal Gadot Congratulates Her and Ranbir  Kapoor On Becoming Proud Parents

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने
दूसरी भाषाओं की विदेशी फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की है। आलिया ने कहा,
मैं केवल हॉलीवुड ही नहीं बल्कि इससे आगे भी
बहुत कुछ एक्सप्लोर करना चाहती हूं।‘ इस बातचीत के दौरान उन्होंने जापानी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने को लेकर भी
बात की।

RRR से सामने आया Alia Bhatt का फर्स्ट लुक, 13 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी  फिल्म | Bollywood Life हिंदी

आलिया भट्ट ने हॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर कहा, यह सिर्फ किसी हॉलीवुड मूवी या किसी दूसरे कंटेंट को लेकर
नहीं है, बल्कि मेरा विचार खुद को चैलेंज करते रहने का
है। मैं ऐसे किरदार निभाना चाहती हूं जो चैलेंजिंग हो। मुझे लगता है कि नई
इंडस्ट्री में काम करने पर हमेशा ऐसा लगता है। कल को मैं जापानी फिल्म भी करूंगी, अगर मुझे पता होगा कि यह भाषा कैसे बोली जाती है।

Alia Bhatt in her latest interview has opened up about her motherhood plans  | आलिया भट्ट

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बनी
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म आलिया के
साथ रणवीर सिंह रोमांस करते दिखेंगे। इनके अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना
आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम रोल में हैं।  वहीं आलिया की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोनभी अगले साल यानी
2023 में रिलीज होगी।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×