फिर चर्चा में 'थूक जिहाद'! अलीगढ़ में रोटी पर थूक लगाकर सेंकने का Video Viral, ग्राहक ने किया पर्दाफाश
02:39 PM Dec 14, 2025 IST | Khushi Srivastava
Aligarh Spitting on Bread News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बार फिर थूक जिहाद का घिनौना मामला सामने आया है। जिले के एक ढाबे में तंदूरी रोटी बनाते समय एक कारीगर द्वारा उन पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कारीगर रोटियों को तंदूर में डालने से पहले उसपर थूक लगा रहा है। यह फुटेज एक ग्राहक ने रिकॉर्ड किया, जो उस होटल में भोजन करने आया था।

हालांकि होटल मालिक का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी हरकत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि उनका भोजनालय काफी पुराना है और यह रोटी कारीगर केवल दो महीने पहले से उनके पास काम कर रहा था और वहीं रहता था।
Aligarh Spitting on Bread News: यहां देखें वायरल वीडियो
#Aligarh-मुस्लिम होटलों पर रोटी पर थूक लगाकर रोटी सेकने का चलन अब ट्रेंडिंग पर है,कभी कभार कुछ खाने-पीने का मन हो तो ऐसे वीडियो देखकर इच्छा खत्म हो जाती है,हाल ही में टप्पल इलाके के चाँद होटल का वीडियो सामने आया है,@aligarhpolice pic.twitter.com/QUW9pP37wQ
— Vishu Raghav ( Tv journalist ) (@Vishuraghav9) December 13, 2025
वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक कारीगर थूक लगाकर तंदूरी रोटी बना रहा है। इस वीडियो के सामने आने से लोगों में भारी गुस्सा फैल गया है। स्थानीय निवासी अब कारीगर और होटल के मालिक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में स्थित 'चांद मुस्लिम ढाबा' से जुड़ा यह थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें- UP में कौन होगा BJP का नया अध्यक्ष? इन दिग्गजों के नाम है चर्चा में शामिल, पंकज चौधरी रेस में आगे
Advertisement
Advertisement

Join Channel