Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शाहीन बाग इलाके के सभी पांच मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में : चुनाव आयोग

राष्ट्रीय राजधानी में सीएए विरोधी प्रदर्शनों का यह केंद्र बना हुआ है और राजनीतिक दलों ने यहां के प्रदर्शन को चुनावी मुद्दा बना लिया है

04:09 PM Feb 05, 2020 IST | Desk Team

राष्ट्रीय राजधानी में सीएए विरोधी प्रदर्शनों का यह केंद्र बना हुआ है और राजनीतिक दलों ने यहां के प्रदर्शन को चुनावी मुद्दा बना लिया है

नयी दिल्ली : दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली निर्वाचन आयोग ने इलाके में आने वाले सभी पांच मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘शाहीन बाग में मौजूदा विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर हमने इलाके में सभी पांच मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है । इन पांच केंद्रों पर करीब 40 बूथ होंगे । इन सभी बूथ को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है । ’’ 
Advertisement
उन्होंने कहा कि मतदाताओं में विश्वास बढ़ाने के लिए सुरक्षा बल इलाके में मार्च और गश्त करेंगे। ओखला के शाहीन बाग इलाके में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ 15 दिसंबर से महिलाओं और बच्चों समेत सैकड़ों लोग धरने पर बैठे हैं। 
उन्होंने कहा कि पुलिस बल और चुनाव कर्मी ‘‘अतिरिक्त चौकसी’’ बरतेंगे और हर वक्त हालात की निगरानी करेंगे । शाहीन बाग ओखला निर्वाचन क्षेत्र में आता है। राष्ट्रीय राजधानी में सीएए विरोधी प्रदर्शनों का यह केंद्र बना हुआ है और राजनीतिक दलों ने यहां के प्रदर्शन को चुनावी मुद्दा बना लिया है। दिल्ली में वोट डालने के लिए 1,47,86,382 योग्य मतदाता हैं । इसमें 2,32,815 लोग 18 से 19 वर्ष के हैं । 
Advertisement
Next Article