Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत-पाकिस्तान के सभी मैच अगले 3 साल दुबई में होंगे: रिपोर्ट

भारत-पाकिस्तान मैचों का दुबई में आयोजन, अगले 3 साल के लिए तय

02:37 AM Dec 02, 2024 IST | Ravi Mishra

भारत-पाकिस्तान मैचों का दुबई में आयोजन, अगले 3 साल के लिए तय

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत जारी है। 29 नवंबर को आईसीसी ने सभी देशों के साथ आधे घंटे की मीटिंग की। लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग का कोई नतीजा नहीं आया। एक बड़ी बात जो इस मीटिंग से निकली वो ये कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने को तैयार है। पहले के शेड्यूल के मुताबिक भारत के मैचेज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने थे। लेकिन भारत के पाकिस्तान जाने की संभावना लगभग शून्य हो चुकी है। अब आ रही खबरों के मुताबिक पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में करवाने को तैयार है। लेकिन इसके लिए पीसीबी ने अपनी शर्तें भी रखी है।

Advertisement

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की इच्छा जताई थी। अब सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि आने वाले 3 सालों तक भारत और पाकिस्तान दुबई में ही क्रिकेट खेलें। फिर चाहे कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट क्यों न हो। अगले साल होने वाले महिला ओडीआई विश्व कप और 2026 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम भारत नहीं आएगी। भारत के पाकिस्तान न जाने के निर्णय के बाद से ही दोनों देशों के फैंस के बीच भी तनाव का माहौल है।

साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर कराने के लिए पीसीबी ने अपनी शर्तें रखी है। जैसे मैच को दुबई में ही कराना और 2031 तक आने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट में अतिरिक्त राशी दी जाए। पाकिस्तान की टीम कोई भी टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत नहीं आएगी। पीसीबी चैयरमैन मोहसिन नकवी ने पहले ही बता दिया था कि पाकिस्तान इस बार पैसे के पीछे नहीं बल्कि देश की इज्जत को प्रमुखता देगा।

Advertisement
Next Article